BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 अप्रैल, 2007 को 19:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पार्टी से निलंबित किए गए बाबूभाई कटारा
बाबूभाई कटारा
सासंद किसी दूसरी महिला को अपनी पत्नी के पासपोर्ट पर विदेश ले जा रहे थे
अपनी पत्नी के पासपोर्ट पर किसी और को विदेश ले जाते हुए पकड़े गए भारतीय जनता पार्टी के सांसद बाबूभाई कटारा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.

गुजरात के दाहोद से भाजपा सांसद बाबूभाई कटारा बुधवार को अपनी पत्नी के पासपोर्ट पर किसी अन्य महिला को दिल्ली से कनाडा यात्रा पर ले जाते हुए पकड़े गए.

उनके ख़िलाफ धोखाधड़ी और जालसाज़ी का मामला दर्ज़ किया गया है.

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि कटारा को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित करने के आदेश पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने दिए हैं.

लोकसभा में पार्टी के नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने भी कहा कि पार्टी अध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार कटारा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.

सांसद कटारा बुधवार की सुबह दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनाडा के टोरंटो के लिए रवाना हो रहे थे.

यात्रा के दौरान उनके साथ एक महिला भी थीं जो सांसद की पत्नी के पासपोर्ट पर यात्रा करने जा रही थीं.

सफ़र पर हमसफ़र नहीं

एजेंसियों के मुताबिक सांसद की पत्नी का नाम शारदा बेन है पर जो महिला सांसद के साथ उनकी पत्नी के तौर पर यात्रा कर रही थीं, उनका नाम परमजीत है.

सांसद और यह महिला कुछ सुरक्षा घेरे पार भी कर चुके थे पर बाद में सुरक्षा अधिकारियों ने पाया कि सांसद के साथ यात्रा कर रही महिला दरअसल वो नहीं हैं जिनके नाम और तस्वीर वाले पासपोर्ट पर वो यात्रा कर रही हैं.

इसके बाद उन्हें यात्रा पर जाने से रोक दिया गया. सुरक्षा जाँच एजेंसियों के लोग सांसद और इस महिला से पूछताछ कर रहे हैं.

उधर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस बारे में पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद इस तरह के मामलों में पहले भी लिप्त पाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में सख़्ती से कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि इस तरह के मामलों को रोका जा सके.

दाहोद गुजरात की अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित संसदीय सीट है.


नाम
आपका पता
किस देश में रहते हैं
ई-मेल पता
टेलीफ़ोन नंबर*
* आप चाहें तो जवाब न दें
क्या कहना चाहते हैं
आपकी राय के लिए धन्यवाद. हम इसे अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन कुछ परिस्थितियों में शायद ऐसा संभव न हो. ये भी हो सकता है कि हम आपकी राय का कुछ हिस्सा ही इस्तेमाल कर पाएँ.
इससे जुड़ी ख़बरें
सांसद की नागरिकता को लेकर बवाल
07 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
पूर्व सांसद 'अवैध रूप से हिरासत में'
15 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
चार सांसदों के निलंबन की सिफ़ारिश
14 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>