BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 अप्रैल, 2007 को 18:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मानव तस्करी: चार सांसदों को नोटिस
बाबूभाई कटारा
सांसदों के नाम मानव तस्करी के मामले में आने के बाद सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई है
अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी के मामले में जाँच के दायरे को बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने चार और सांसदों को नोटिस भेजा है.

अब दिल्ली पुलिस इन चारो सांसदों से मानव तस्करी के माममे में पूछताछ करेगी.

भाजपा सांसद बाबूभाई कटारा को पंजाब की एक महिला और एक नौयुवक को अपनी पत्नी और बेटे के पासपोर्ट पर कनाडा ले जाते हुए 18 अप्रैल को दिल्ली के हवाईअड्डे में गिरफ़्तार किया गया था.

उन पर आरोप है कि उन्होंने लाखों रुपए लेकर मानव तस्करी की कोशिश की.

इसके बाद बाबूभाई कटारा के कुछ सहयोगियों को भी इस मामले में गिरफ़्तार किया गया था और इन्हीं में से एक ने चारों सांसदों का नाम लिया है.

पुलिस ने जिन चार सांसदों को नोटिस भेजा है, उनमें से तीन बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के हैं. इनमें मित्रसेन यादव (फ़ैज़ाबाद संसदीय क्षेत्र), अशोक रावत ( मिसरिख़) और मोहम्मद ताहिर ख़ान (सुल्तानपुर) हैं.

इसके अलावा राजस्थान के भयाना संसदीय क्षेत्र से चुनकर आए भाजपा सांसद रामस्वरूप कोली को भी नोटिस भेजा गया है.

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने कटारा के मामले में सुंदर लाल यादव, राजेंद्र कुमार गम्पा और किरण धर को गिरफ़्तार किया है.

इन तीनों ने दिल्ली की एक अदालत में कहा था कि सांसद कोली और ख़ान मानव तस्करी के मामले में मुख्य भूमिका निभाते रहे हैं.

कटारा मामला

भाजपा सांसद बाबूभाई कटारा गुजरात के दाहोद लोकसभा क्षेत्र से चुनकर आए हैं. उनको पंजाब की एक महिला परमजीत कौर और एक नौयुवक को अपनी पत्नी और बेटे के पासपोर्ट पर कनाडा ले जाते हुए 18 अप्रैल को दिल्ली के हवाईअड्डे में गिरफ़्तार किया गया था.

उसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया है.

दिल्ली, हैदराबाद, पंजाब और गुजरात में मारे गए छापे के बाद पुलिस ने कई फ़र्ज़ी पासपोर्ट ज़ब्त किए हैं.

पुलिस के अनुसार अब आगे की जाँच के लिए कटारा को गुजरात ले जाया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
कटारा मामले पर 25 को सर्वदलीय बैठक
22 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
कटारा मामले में तीन हुए गिरफ्तार
21 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
बाबू भाई कटारा पुलिस हिरासत में
19 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
पत्नी के पासपोर्ट पर पति के साथ 'वो'
18 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>