BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 जून, 2006 को 16:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संसद के लिए विशेष टीवी चैनल

सोमनाथ चटर्जी
लोकसभा में 10वीं बार पहुँचे सोमनाथ चटर्जी ने स्पीकर पद से इस्तीफ़े की पेशकश कर दी थी
भारतीय संसद की कार्यवाही लोगों तक सीधे पहुँचाने के उद्देश्य से दो विशेष टेलीविज़न चैनल शुरू किए जा रहे हैं जो चौबीसों घंटे चलेंगे.

इनमें से निचले सदन लोकसभा की कार्यवाही और अन्य गतिविधियों को दिखाने के लिए चौबीसों घंटे चलने वाला विशेष टीवी चैनल तो इसी मानसूत्र सत्र से शुरू होने जा रहा है.

भारतीय लोकसभा के स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ने बीबीसी को बताया कि यह विशेष चैनल 24 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से दिखने लगेगा.

राज्यसभा की कार्यवाही दिखाने वाला विशेष टीवी चैनल बाद में शुरू करने की योजना है.

भारत में दूरदर्शन के पूर्व महानिदेशक और सूचना प्रसारण सचिव रह चुके पूर्व नौकरशाह भास्कर घोष को संसद के लिए विशेष टीवी चैनल का मुख्य प्रभारी बनाया गया है.

सोमनाथ चटर्जी ने बताया कि ये विशेष चैनल पूरे देश में देखे जा सकेंगे जिसके लिए क़ानून बनाकर सभी केबल ऑपरेटरों के लिए इस चैनल को दिखाना अनिवार्य बना दिया गया है.

लोकसभा स्पीकर ने लोकसभा चैनल के उद्देश्य के बारे में कहा, "देश की सबसे बड़ी छवि संसद है और संसद में क्या हो रहा है ये जनता को पता चलना चाहिए."

"बहुत लोगों को पता नहीं होता कि जो क़ानून बनते हैं वो क्या होते हैं. चैनल पर बहस होंगे जिसमें मंत्री आएँगे, सांसद आएँगे जिससे कि लोगों को पता चल सकेगा कि ये क़ानून क्या हैं."

हंगामा भी काम भी

भारतीय संसद को लेकर आम लोगों में धारणा ये रहती है कि संसद बाहर से जितनी भव्य लगती है अंदर का नज़ारा उतना ही भयावह होता है.

 हंगामा होता है, 30 दिन में एक दिन होता है, दिन में कुछ घंटे होता है, लेकिन काम भी होता है. हम लोकसभा चैनल से यही दिखाना चाहते हैं कि केवल हंगामा ही नहीं काम भी होता है
सोमनाथ चटर्जी, लोकसभा अध्यक्ष

चीख-पुकार, एक-दूसरे की बात काटना, नारेबाज़ी, फ़िकरेबाज़ी और यहाँ तक कि पिछले दिनों तो एक महिला सांसद ने स्पीकर पर काग़जों का एक बंडल ही दे मारा.

संसद में हंगामे का आलम ये था कि सोमनाथ चटर्जी ने दिसंबर 2004 में सांसदों के व्यवहार से क्षुब्ध होकर इस्तीफ़े की पेशकश कर दी थी और वे इसके बाद भी कई बार नाराज़गी जता चुके हैं.

लेकिन 1971 से लेकर अब तक 10 बार लोकसभा में पहुँचे अनुभवी सांसद सोमनाथ चटर्जी का कहना है कि हंगामे के बीच भी काम तो होता ही रहता है.

वह कहते हैं ,"हंगामा होता है, 30 दिन में एक दिन होता है, दिन में कुछ घंटे होता है, लेकिन काम भी होता है. हम लोकसभा चैनल से यही दिखाना चाहते हैं कि केवल हंगामा ही नहीं काम भी होता है".

अपने इस्तीफ़े की पेशकश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया, "हाँ मैं थोड़ा भावुक हो गया था लेकिन फिर तय किया कि जो ज़िम्मेदारी दी गई उसे छोड़ना नहीं चाहिए."

सोमनाथ चटर्जी ने उम्मीद जताई कि संसद के मानसून सत्र में शांति रहेगी.

हालाँकि उनके इस वाक्य से कि - 'मैं तो केवल अपील कर सकता हूँ' - एक तरह से लोकसभा अध्यक्ष की बेबसी का अंदाज़ा होता है.

सोमनाथ चटर्जीदसवीं बार में ऊँची कुर्सी
दसवीं बार जीतकर लोकसभा में आए सोमनाथ चटर्जी का राजनीतिक सफ़रनामा.
संसदसीधे प्रसारण से तनाव
संसद की कार्यवाही ख़ुश कम करती है तनाव ज़्यादा लोगों को देती है.
सोमनाथ चटर्जी'कोर्ट का फ़ैसला ग़लत'
सोमनाथ चटर्जी ने झारखंड मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को ग़लत बताया.
सचिन पायलट'छवि सुधारने की ज़रूरत'
युवा सांसदों ने कहा कि युवा पीढ़ी में राजनीति के प्रति घटती रुचि चिंता की बात है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सीधे प्रसारण से तनाव और उत्तेजना
12 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
स्पीकर ने नोटिस को 'ग़ैरज़रूरी' बताया
04 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
'सांसदों पर कोर्ट को अधिकार नहीं'
08 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
ममता ने उपाध्यक्ष पर कागज़ात फेंके
04 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
लोकसभा अध्यक्ष की इस्तीफ़े की पेशकश
16 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सोमनाथ लोकसभा अध्यक्ष बने
04 जून, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>