BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 16 दिसंबर, 2004 को 07:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लोकसभा अध्यक्ष की इस्तीफ़े की पेशकश
सोमनाथ चटर्जी
सोमनाथ चटर्जी लोकसभा अध्यक्ष बनने वाले पहले लोकसभा अध्यक्ष हैं
लोकसभा के अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की पेशकश की है.

उन्होंने कहा कि यदि सदस्य उनसे ख़ुश नहीं हैं तो उन्हें पद छोड़ने में कोई अफ़सोस नहीं होगा.

कल रेलमंत्री लालूप्रसाद यादव को लेकर लोकसभा में हो रहे हंगामे के बीच जब उन्होंने सदस्यों को डाँटते हुए उन्हें बैठने को कहा तो कुछ सदस्यों ने 'तानाशाही नहीं चलेगी' जैसे नारे भी लगाए थे.

इस बात से व्यथित सोमनाथ चटर्जी ने गुरुवार को लोकसभा की बैठक शुरु होते ही सदस्यों के व्यवहार पर खेद जताया और इस्तीफ़े की पेशकश की.

समाचार एजेंसी यूएनआई के अनुसार उन्होंने कहा, "मुझे सदन चलाने के लिए सदस्यों से पूरा सहयोग मिलता रहा है, लेकिन कल जिस तरह से सदन की कार्यवाही स्थगित हुई और जिस तरह से सदस्यों ने मुझ पर तानाशाह होने का आरोप लगाया गया है उसके बाद मुझे लगता है कि अध्यक्ष पद की कोई गरिमा ही नहीं बची."

उन्होंने कहा, "यदि सदस्य मुझसे ख़ुश नहीं हैं तो अपना पद छोड़ने में मुझे कोई अफ़सोस नहीं होगा."

लोकसभा अध्यक्ष बने पहले वामपंथी सदस्य सोमनाथ चटर्जी ने कहा, "मुझे इस कुर्सी पर बैठने के बजाय इसके सामने बैठकर ख़ुशी होगी."

उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही देख रहे कॉलेज के कुछ छात्रों ने उनसे पूछा कि जिस तरह सदन की कार्यवाही नहीं चल पाती है उसमें वे संसदीय लोकतंत्र का क्या भविष्य देखते हैं.

सोमनाथ चटर्जी का कहना था कि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था.

उल्लेखनीय है कि सोमनाथ चटर्जी ने सदस्यों से बार बार कहते रहे हैं कि वे सदन की कार्यवाही में अनावश्यक बाधा न डालें.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>