BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोमनाथ चटर्जी: प्रखर वक्ता और अनुभवी

सोमनाथ चटर्जी
सोमनाथ चटर्जी को सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार भी मिल चुका है
वह हिंदू महासभा के अध्यक्ष के बेटे थे लेकिन अपनी राजनीति के लिए उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी को चुना.

वह मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सदस्य हैं और लंबे समय से लोक सभा के सदस्य रहे हैं जिससे उन्हें संसद की गरिमा को समझने का ख़ूब मौक़ा दिया है.

वह लोक सभा अध्यक्ष के आसन पर बैठने वाले देश के पहले कम्युनिस्ट नेता होंगे.

सोमनाथ चटर्जी देश भर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सबसे प्रखर वक्ता के रुप में जाने जाते हैं.

लेकिन लोकसभा अध्यक्ष होने के बाद उनकी तीखी लेकिन हास्यबोध से भरपूर टिप्पणियाँ सुनाई नहीं पड़ेंगी.

दस बार चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुँचने वाले सोमनाथ चटर्जी 1968 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य बने और 1971 में पहली बार लोकसभा के सदस्य.

1984 में जादवपुर में ममता बनर्जी से हुई उनकी हार को छोड़ दें तो वह बोलपुर लोकसभा क्षेत्र से लगातार जीतते रहे हैं और उनकी जीत का अंतर लगातार बढ़ता रहा है.

मसलन 1998 में उनकी जीत का अंतर 2.5 लाख था, 1999 में 1.86 लाख तो 2004 वह 3.1 लाख वोटों से जीतकर लोकसभा में पहुँचे हैं.

उन्हें 1996 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार मिल चुका है.

25 जुलाई 1929 को असम के तेजपुर में पैदा हुए सोमनाथ चटर्जी की एमए की शिक्षा ब्रिटेन के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में हुई. वह बार-एट-लॉ भी हैं.

सोमनाथ चटर्जी विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से अपने अच्छे संबंधों के लिए भी जाने जाते हैं.

शायद इसीलिए कांग्रेस ने ख़ुद उन्हें लोकसभा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया था.

वह संसद में विशेषाधिकार, रेलवे और संचार की समितियों के चेयरमैन रहे हैं और वित्त और गृह मंत्रालय की सलाहकार समितियों में भी उन्होंने कार्य किया है.

दुनिया भर में यात्राएँ कर चुके सोमनाथ चटर्जी इंडियन लॉ इंस्टिट्यूट और इंटरनेशनल लॉ एसोसिएशन के अलावा देश की अनेक संस्थाओं के सदस्य हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>