|
लालू की अनुपस्थिति पर संसद में हंगामा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पंजाब रेल दुर्घटना के दूसरे दिन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव संसद में नहीं पहुँचे और इसे लेकर लोकसभा में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया और उनके इस्तीफ़े की भी मांग की. इस हंगामे के कारण बैठक पहले तो दो बार स्थगित हुई लेकिन बाद में विपक्षी दलों के दबाव में अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी. शाम को लालू प्रसाद यादव दिल्ली आए और राज्यसभा में पहुँचे लेकिन वहाँ भी विपक्ष ने उन्हें बयान नहीं देने दिया. सदस्यों का कहना था कि आमतौर पर किसी बड़े मामले पर मंत्री का बयान दोनों सदनों में एक साथ होता है चूंकि लोकसभा स्थगित हो गई है इसलिए राज्यसभा में भी बयान गुरुवार को ही होना चाहिए. पहले दो बार बैठक स्थगित करने के बाद लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने संसदीय कार्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद की उपस्थिति में विपक्षी दलों के नेताओं से चर्चा की. इस चर्चा में विपक्षी दलों के नेताओं ने लालू प्रसाद यादव के बयान के बिना कार्यवाही चलने देने से इंकार कर दिया और सदन की बैठक दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी. कार्यवाही स्थगित करते हुए सोमनाथ चटर्जी ने कहा कि इसे अपवाद माना जाना चाहिए. हंगामा बुधवार की सुबह लोकसभा में रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और इसके तुरंत बाद विपक्षी दलों के नेता अध्यक्ष के आसन के पास आकर नारेबाज़ी करने लगे. वे रेलमंत्री के इस्तीफ़े की माँग कर रहे थे. उनका कहना था कि लालूप्रसाद यादव को दुर्घटना पर बयान देने के लिए संसद में बुलाया जाना चाहिए. हंगामा करने वालों में भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी और जनता दल यू के नेता प्रभुनाथ सिंह प्रमुख थे. ये दोनों ही नेता बिहार से आते हैं. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पंजाब के होशियारपुर ज़िले में हुई रेल दुर्घटना में 37 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इस दुर्घटना की ख़बर मिलते ही लालू प्रसाद यादव ने रेलवे बोर्ड की एक आपातकालीन बैठक बुलवाई थी और फिर संसद में जाकर एक बयान दिया था. उन्होंने सदन को आश्वासन दिया था कि वे घटनास्थल का दौरा करने के बाद विस्तृत विवरण देंगे. इस बयान के तुरंत बाद वे घटनास्थल के दौरे पर चले गए थे. गया चले गए घटनास्थल का दौरा करने के बाद लालू प्रसाद यादव दिल्ली लौटने के बजाय पटना चले गए.
अख़बारों में छपे विज्ञापनों के अनुसार उन्हें गया में अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास का उदघाटन करना था और एक सभा को संबोधित करना था. पटना में लालू प्रसाद यादव के निवास पर अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि लालू प्रसाद यादव पटना से एक निजी विमान से गया चले गए. बीबीसी संवाददाता मणिकांत ठाकुर के अनुसार गया में जिस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद यादव गए हैं वह एक छोटा और स्थानीय कार्यक्रम था. लालू प्रसाद यादव के निवास पर यह सूचना नहीं मिल सकी कि वे बुधवार को दिल्ली पहुँचेंगे या नहीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||