|
शरद पवार ने कांग्रेस पर दबाव बढ़ाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार का नेतृत्व कर रही कांग्रेस पार्टी पर लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन करने के लिए दबाव बनाया है. यही नहीं पार्टी ने महाराष्ट्र की 50 प्रतिशत सीटों पर चुनाव लड़ने के मामले पर अपना रुख़ और कड़ा कर लिया है. पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा है कि अगर कांग्रेस ऐसा नहीं करती तो उन्हें 'दूसरे विकल्पों' पर विचार करना होगा. नासिक में पार्टी के राज्यस्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, "हम कांग्रेस से राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन चाहते हैं और मेरा मानना है कि इससे सबको फ़ायदा होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हम अन्य विकल्पों पर विचार करेंगे." तालमेल कांग्रेस ने कुछ महीने पहले यह फ़ैसला किया था कि वह राष्ट्रीय स्तर पर कोई गठबंधन नहीं करेगी, लेकिन राज्य स्तर पर सीटों का तालमेल करेगी. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कांग्रेस से अपील की कि वह राष्ट्रीय स्तर पर सहयोगी दलों के साथ गठबंधन न करने के अपने फ़ैसले पर फिर से विचार करे. महाराष्ट्र में सीटों के बँटवारे को लेकर भी उन्होंने अपना रुख़ कड़ा किया और संकेत दिया कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी पार्टी इस मामले पर भी विचार कर सकती है. हालाँकि उन्होंने इस मामले पर खुल कर कुछ नहीं कहा. महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं और प्रदेश के पार्टी नेता अपने अध्यक्ष पर इस बात के लिए दबाव बना रहे हैं कि उन्हें 48 में से 24 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.उन्होंने कहा कि फ़िलहाल वे यूपीए के साथ हैं. बातचीत पत्रकारों के साथ बातचीत में शरद पवार ने कहा कि उनकी पार्टी ने आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगूदेशम पार्टी और तमिलनाडु में जयललिता की अन्नाद्रमुक से सीटों के तालमेल पर बात की है लेकिन अभी कोई अंतिम फ़ैसला नहीं हुआ है.
शरद पवार ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र के अलावा 20 संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. चुनाव से पहले की कांग्रेस की रणनीति के बारे में पवार ने कहा कि कांग्रेस को अपने फ़ैसले पर फिर से विचार करना चाहिए. पवार ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन न करने के अपने फ़ैसले पर कांग्रेस फिर से विचार करेगी. हमारी चिंता ये है कि अगर हमें स्थानीय स्तर पर तालमेल के लिए मजबूर होना पड़ा, तो हमें उनलोगों को भी शामिल करना होगा, जो कांग्रेस के ख़िलाफ़ हैं." पवार ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस चुनाव से पहले ऐसा फ़ैसला कर लेगी. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के साथ राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन चाहते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें तृणमूल की जीत से गठबंधन की उम्मीद01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस को आधी सीटें देनी होंगी: पवार01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'नवीन चावला नहीं हटाए जाएंगे'01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस सोनिया की पार्टी नेताओं को सलाह25 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस सीपीआई पचास सीटों पर चुनाव लड़ेगी22 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस जयललिता ने कांग्रेस की ओर बढ़ाया हाथ20 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस आयोग ने लगाई एक्ज़िट पोल पर रोक18 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'कांग्रेस से दूरी के लिए दिग्विजय दोषी'17 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||