|
सपा का चुनाव प्रचार करेंगे कल्याण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफ़ा देने वाले कल्याण सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए चुनाव प्रचार करने की घोषणा की है. कल्याण सिंह के बेटे और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजवीर सिंह बुधवार को सपा में शामिल हो गए. पार्टी ने उन्हें अपना राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. समाचार एजेंसियों के मुताबक़ सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और महासचिव अमर सिंह की मौजूदगी में कल्याण सिंह ने लखनऊ में अपने आवास पर कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में जब भी ज़रूरत होगी सपा के लिए प्रचार करूँगा. भविष्यवाणी उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा सबसे ज़्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) कभी सत्ता में नहीं आ पाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के सवाल पर चुनाव के बाद चर्चा की जाएगी. राजनीति में पिछले दिनों हुए उलट-पलट पर कल्याण सिंह ने कहा कि प्रदेश में एक मज़बूत राजनीतिक समीकरण आकार ले रहा है. सपा महासचिव अमर सिंह ने कहा कि 2002 में कल्याण सिंह की राष्ट्रीय क्रांति पार्टी (राकांपा) के साथ हुए गठबंधन के उलट इस बार का गठबंधन बिना शर्तों के हुआ है. कल्याण सिंह का साथ मिलने को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए अमर सिंह ने कहा कि इस गठजोड़ को केवल उत्तर प्रदेश की सीमा में रखकर ही नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष और कल्याण की विचारधारा एक है. इन लोगों ने ही पहली बार 'बहुजन समाज' की बात उठाई थी, जिस पर आज बहुजन समाज पार्टी दावा करती है. कल्याण सिंह से जब प्रधानमंत्री पद पर मुलायम सिंह की दावेदारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "पिछली बार जब हमने गठबंधन किया था तो मैंने कहा था कि मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनना चाहिए." उन्होंने कहा कि इस बार हमने पद के लिए नहीं बल्कि ग़रीबों, पिछड़ों और किसानों के संघर्ष को मज़बूत करने के लिए हाथ मिलाया है. कल्याण सिंह ने कहा कि यह सपा से दोस्ती है गठबंधन नहीं. हम आगे आने वाले दिनों में दलित, पिछड़ों, किसानों और ग़रीबों से जुड़े मुद्दे उठाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अपमानजनक व्यवहार हो रहा था'20 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस कल्याण सिंह भाजपा में लौटे03 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रभारी07 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस 'हिंदुत्व मुद्दे पर लजाने की ज़रूरत नहीं'29 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस यूपी चुनावों में भाजपा की संभावना23 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी चुनावी जंग के मुख्य सूत्रधार01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'यह भाजपा नहीं, संघ की पराजय है'11 मई, 2007 | भारत और पड़ोस कई दिग्गज हार की ओर अग्रसर11 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||