BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 11 मई, 2007 को 08:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कई दिग्गज हार की ओर अग्रसर
केशरीनाथ त्रिपाठी
केशरीनाथ त्रिपाठी इलाहाबाद दक्षिण सीट से हार गए हैं
उत्तर प्रदेश में सत्ता में रही समाजवादी पार्टी को तो जनता ने नकार ही दिया है, भारतीय जनता पार्टी को भी तगड़ा झटका लगा है.

उसकी सीटों की संख्या आधी पर सिमटती दिख रही है और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी इलाहाबाद दक्षिण से हार गए हैं. भाजपा के सहयोगी अपना दल के अध्यक्ष सोनेलाल पटेल भी हार गए हैं.

पार्टी के लिए राहत की बात ये रही कि पहले पिछड़ने के बाद लालजी टंडन लखनऊ पश्चिम से और ओमप्रकाश सिंह चुनार से आगे चल रहे हैं.

निवर्तमान मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव गुन्नौर और भरथना दोनों जगहों से जीत गए हैं. उनकी कैबिनेट में सदस्य रहे नरेश अग्रवाल हरदोई से, आज़म ख़ान रामपुर से और शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर से जीत गए हैं.

उधर अमेठी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमिता सिंह जीत गई हैं लेकिन बस्ती से जगदंबिका पाल पीछे चल रहे हैं. सलमान ख़ुर्शीद की पत्नी लुईस ख़ुर्शीद भी हार गई हैं.

कई मंत्री पीछे

रुझानों के अनुसार पीछे चल रहे लोगों की फेहरिस्त में मुलायम सिंह सरकार के कई मंत्री शामिल हैं. नारद राय, योगेश प्रताप सिंह, हरिशंकर तिवारी, मयंकेश्वर शरण सिंह, राजा राम पांडे, विनोद कुमार सिंह और शरदानंद अंचल पीछे चल रहे हैं.

जबकि पिहानी से अशोक वाजपेयी हार गए हैं. अरविंद सिंह गोप पिछड़ने के बाद अंततः जीत गए हैं.

चौधरी अजित सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के कोकब हमीद बागपत से जीत गए है. मेरठ से यूडीएफ के हाज़ी याकूब कुरैशी जीत गए हैं.

डीपी यादव
बाहुबली नेता डीपी यादव एक जगह से जीत गए और एक जगह से हारे

बाहुबली नेताओं में राष्ट्रीय परिवर्तन दल के डीपी यादव खुटहन से तो हार गए हैं लेकिन सहसवान से जीत गए हैं. देहरादून की जेल में बंद सपा के अमरमणि त्रिपाठी महराजगंज ज़िले की लक्ष्मीनगर सीट से बढ़त बनाए हुए हैं.

बहरहाल कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया और मऊ से मुख्तार अंसारी पीछे चल रहे हैं. रायबरेली सदर से बाहुबली उम्मीदवार अखिलेश सिंह जीत गए हैं.

विधानसभा के डिप्टी स्पीकर राजेश अग्रवाल और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रमोद तिवारी भी बढ़त बनाए हुए हैं.

भाजपा'भाजपा नहीं, संघ हारा'
रामबहादुर राय मानते हैं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा नहीं, आरएसएस की हार हुई.
यूपी के उलझे समीकरण
उत्तर प्रदेश के चुनाव अभियान पर संजीव श्रीवास्तव की टिप्पणी.
अजित सिंह घर में घिरे अजित सिंह
मायावती रणनीति बदलकर अजित सिंह को बागपत में कड़ी टक्कर दे रही हैं.
वोटरयूपी: सबसे बड़ा सवाल
कभी अग्रणी राज्य रहा उत्तर प्रदेश क्या अपनी बिगड़ती छवि से उबर पाएगा?
इससे जुड़ी ख़बरें
अयोध्या की सियासत और रामलला
04 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
यूपी चुनावी जंग के मुख्य सूत्रधार
01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
निर्दलियों का अलग चुनावी संसार
01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने की कोशिश
01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>