|
कई दिग्गज हार की ओर अग्रसर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश में सत्ता में रही समाजवादी पार्टी को तो जनता ने नकार ही दिया है, भारतीय जनता पार्टी को भी तगड़ा झटका लगा है. उसकी सीटों की संख्या आधी पर सिमटती दिख रही है और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी इलाहाबाद दक्षिण से हार गए हैं. भाजपा के सहयोगी अपना दल के अध्यक्ष सोनेलाल पटेल भी हार गए हैं. पार्टी के लिए राहत की बात ये रही कि पहले पिछड़ने के बाद लालजी टंडन लखनऊ पश्चिम से और ओमप्रकाश सिंह चुनार से आगे चल रहे हैं. निवर्तमान मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव गुन्नौर और भरथना दोनों जगहों से जीत गए हैं. उनकी कैबिनेट में सदस्य रहे नरेश अग्रवाल हरदोई से, आज़म ख़ान रामपुर से और शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर से जीत गए हैं. उधर अमेठी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमिता सिंह जीत गई हैं लेकिन बस्ती से जगदंबिका पाल पीछे चल रहे हैं. सलमान ख़ुर्शीद की पत्नी लुईस ख़ुर्शीद भी हार गई हैं. कई मंत्री पीछे रुझानों के अनुसार पीछे चल रहे लोगों की फेहरिस्त में मुलायम सिंह सरकार के कई मंत्री शामिल हैं. नारद राय, योगेश प्रताप सिंह, हरिशंकर तिवारी, मयंकेश्वर शरण सिंह, राजा राम पांडे, विनोद कुमार सिंह और शरदानंद अंचल पीछे चल रहे हैं. जबकि पिहानी से अशोक वाजपेयी हार गए हैं. अरविंद सिंह गोप पिछड़ने के बाद अंततः जीत गए हैं. चौधरी अजित सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के कोकब हमीद बागपत से जीत गए है. मेरठ से यूडीएफ के हाज़ी याकूब कुरैशी जीत गए हैं.
बाहुबली नेताओं में राष्ट्रीय परिवर्तन दल के डीपी यादव खुटहन से तो हार गए हैं लेकिन सहसवान से जीत गए हैं. देहरादून की जेल में बंद सपा के अमरमणि त्रिपाठी महराजगंज ज़िले की लक्ष्मीनगर सीट से बढ़त बनाए हुए हैं. बहरहाल कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया और मऊ से मुख्तार अंसारी पीछे चल रहे हैं. रायबरेली सदर से बाहुबली उम्मीदवार अखिलेश सिंह जीत गए हैं. विधानसभा के डिप्टी स्पीकर राजेश अग्रवाल और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रमोद तिवारी भी बढ़त बनाए हुए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'भाजपा विवादास्पद सीडी की निंदा करे'08 मई, 2007 | भारत और पड़ोस कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर प्रदेश में मतदान07 मई, 2007 | भारत और पड़ोस आपराधिक छवि वाले प्रत्याशी बढ़े04 मई, 2007 | भारत और पड़ोस अयोध्या की सियासत और रामलला04 मई, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी चुनावी जंग के मुख्य सूत्रधार01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस निर्दलियों का अलग चुनावी संसार01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने की कोशिश01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'छोटे चौधरी' के गढ़ में काँटे का मुक़ाबला 01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||