|
कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर प्रदेश में मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में सातवें और अंतिम चरण के लिए मंगलवार सुबह मतदान शुरु हो गया है. इसमें 59 विधानसभा सीटों का फ़ैसला होना है. इस चरण में प्रदेश के नौ ज़िले - फ़ैजाबाद, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़ और बलिया शामिल हैं. सातवें चरण में 1.78 करोड़ मतदाता हैं और अंतिम दौर की 59 सीटों के लिए 934 उम्मीदार चुनाव मैदान में हैं. सबसे अधिक 32 उम्मीदवार देवरिया विधानसभा क्षेत्र से हैं. पिछली विधानसभा में समाजवादी पार्टी को 21, बहुजन समाज पार्टी को 17, भारतीय जनता पार्टी को दस और कांग्रेस को चार सीटें मिली थीं. व्यापक सुरक्षा व्यवस्था उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकार एके बिश्नोई ने बीबीसी को बताया कि इस चरण के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं और केंद्रीय सुरक्षाबलों की 650 कंपनियों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि मतदाताओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए लगभग 17 हज़ार मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. सातवें चरण में 934 उम्मीदवारों में से 162 ऐसे हैं जिनके ख़िलाफ़ आपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं. नौ ज़िलों में से पाँच में चुनाव आयोग ने विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. इस दौर में बाहुबली माने जाने मुख्तार अंसारी, हरिशंकर तिवारी, मधुमिता हत्याकांड में अभियुक्त अमरमणि त्रिपाठी जैसे नेता भी मैदान में हैं. साथ ही प्रदेश सरकार में मंत्री अंबिका चौधरी, राम गोविंद चौधरी,शारदानंद अंचल और सीताराम निषाद जैसे नेताओं के भाग्य का फ़ैसला भी होगा. राज्य की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हो रहा है. इन सीटों पर कुल 6086 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से सबसे अधिक 2587 निर्दलीय हैं. सभी चरणों में हुए मतदान की गणना 11 मई को होगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें बहुत थोड़े मतों से होगी जीत-हार30 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस छठे चरण में 45 फ़ीसदी मतदान03 मई, 2007 | भारत और पड़ोस लंबी पारी खेलने आया हूँ : राहुल गांधी05 मई, 2007 | भारत और पड़ोस बाहुबलियों का दबदबा बदस्तूर जारी06 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'मैं संन्यासी हूँ माफ़िया नहीं' 06 मई, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में 'गुंडागर्दी' चरम पर01 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||