BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 08 मई, 2007 को 04:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर प्रदेश में मतदान

चुनाव
राज्य में सात चरणों में मतदान हो रहा है और नतीजा 11 मई को घोषित होगा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में सातवें और अंतिम चरण के लिए मंगलवार सुबह मतदान शुरु हो गया है. इसमें 59 विधानसभा सीटों का फ़ैसला होना है.

इस चरण में प्रदेश के नौ ज़िले - फ़ैजाबाद, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़ और बलिया शामिल हैं.

सातवें चरण में 1.78 करोड़ मतदाता हैं और अंतिम दौर की 59 सीटों के लिए 934 उम्मीदार चुनाव मैदान में हैं. सबसे अधिक 32 उम्मीदवार देवरिया विधानसभा क्षेत्र से हैं.

पिछली विधानसभा में समाजवादी पार्टी को 21, बहुजन समाज पार्टी को 17, भारतीय जनता पार्टी को दस और कांग्रेस को चार सीटें मिली थीं.

व्यापक सुरक्षा व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकार एके बिश्नोई ने बीबीसी को बताया कि इस चरण के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं और केंद्रीय सुरक्षाबलों की 650 कंपनियों को तैनात किया गया है.

उन्होंने बताया कि मतदाताओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए लगभग 17 हज़ार मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.

सातवें चरण में 934 उम्मीदवारों में से 162 ऐसे हैं जिनके ख़िलाफ़ आपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं. नौ ज़िलों में से पाँच में चुनाव आयोग ने विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं.

इस दौर में बाहुबली माने जाने मुख्तार अंसारी, हरिशंकर तिवारी, मधुमिता हत्याकांड में अभियुक्त अमरमणि त्रिपाठी जैसे नेता भी मैदान में हैं.

साथ ही प्रदेश सरकार में मंत्री अंबिका चौधरी, राम गोविंद चौधरी,शारदानंद अंचल और सीताराम निषाद जैसे नेताओं के भाग्य का फ़ैसला भी होगा.

राज्य की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हो रहा है.

इन सीटों पर कुल 6086 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से सबसे अधिक 2587 निर्दलीय हैं.

सभी चरणों में हुए मतदान की गणना 11 मई को होगी.

यूपी के उलझे समीकरण
उत्तर प्रदेश के चुनाव अभियान पर संजीव श्रीवास्तव की टिप्पणी.
मतदानफिर वही आशंका
दो दशक से खंडित जनादेश से त्रस्त उत्तर प्रदेश में फिर ऐसे ही आसार बन रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
बहुत थोड़े मतों से होगी जीत-हार
30 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
छठे चरण में 45 फ़ीसदी मतदान
03 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>