|
उत्तर प्रदेश में 'गुंडागर्दी' चरम पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमहोन सिंह ने उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान कहा है कि वहाँ 'गुंडागर्दी' चरम पर है. छठे चरण के लिए प्रचार ख़त्म हो गया है. उन्होंने गोरखपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में क़ानून और व्यवस्था की हालत ठीक नहीं है और बुनियादी सुविधा भी असंतोषजनक है. उन्होंने कहा, "हालात यह है कि आज प्रदेश में हर व्यक्ति अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है." प्रधानमंत्री का कहना था कि आर्थिक मोर्चे पर भी उत्तर प्रदेश पिछड़ गया है, कल कारखाने बंद होने से औद्योगिक विकास ठप्प हो गया है जिससे नौजवानों के लिए रोजगार के अवसरों में कमी आई है. उन्होंने कहा, "राज्य में शिक्षा व्यवस्था जर्जर है और स्वास्थ्य व्यवस्था बीमार." प्रधानमंत्री ने लोगों से कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि उनकी पार्टी जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती. उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले 15 वर्षों में सत्ता में रहे ग़ैर कांग्रेसी सरकारों के दौरान विकास का रास्ता रूक गया है. प्रधानमंत्री का कहना था कि राज्य सरकार केंद्र प्रायोजित योजनाओं के कोष को भी दूसरे मदों में खर्च कर रही है. उत्तर प्रदेश में तीन मई को होने वाले छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार को ख़त्म हो गया. इस चरण में नौ ज़िलों की 52 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें काशी में बढ़ रही है चुनावी गर्मी29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस भू आवंटन पर सपा-कांग्रेस आमने-सामने29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस कार्यकर्ताओं की पिटाई से राहुल ख़फ़ा29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस पाँचवें चरण में 46 फ़ीसदी मतदान28 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में उड़ती अनिर्णय की धूल27 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||