BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 01 मई, 2007 को 19:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तर प्रदेश में 'गुंडागर्दी' चरम पर
मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री ने लोगों से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की
प्रधानमंत्री मनमहोन सिंह ने उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान कहा है कि वहाँ 'गुंडागर्दी' चरम पर है. छठे चरण के लिए प्रचार ख़त्म हो गया है.

उन्होंने गोरखपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में क़ानून और व्यवस्था की हालत ठीक नहीं है और बुनियादी सुविधा भी असंतोषजनक है.

उन्होंने कहा, "हालात यह है कि आज प्रदेश में हर व्यक्ति अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है."

प्रधानमंत्री का कहना था कि आर्थिक मोर्चे पर भी उत्तर प्रदेश पिछड़ गया है, कल कारखाने बंद होने से औद्योगिक विकास ठप्प हो गया है जिससे नौजवानों के लिए रोजगार के अवसरों में कमी आई है.

 राज्य में शिक्षा व्यवस्था जर्जर है और स्वास्थ्य व्यवस्था बीमार
मनमोहन सिंह

उन्होंने कहा, "राज्य में शिक्षा व्यवस्था जर्जर है और स्वास्थ्य व्यवस्था बीमार."

प्रधानमंत्री ने लोगों से कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि उनकी पार्टी जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती.

उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले 15 वर्षों में सत्ता में रहे ग़ैर कांग्रेसी सरकारों के दौरान विकास का रास्ता रूक गया है.

प्रधानमंत्री का कहना था कि राज्य सरकार केंद्र प्रायोजित योजनाओं के कोष को भी दूसरे मदों में खर्च कर रही है.

उत्तर प्रदेश में तीन मई को होने वाले छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार को ख़त्म हो गया.

इस चरण में नौ ज़िलों की 52 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे.

फ्रांस चुनावफ्रांस चुनाव में भारत
फ्रांस में हो रहे चुनावों में पांडिचेरी के लोग भी वोट डाल रहे हैं.
चुनावअलग सी चुनावी जंग
तुलसीपुर चुनाव क्षेत्र में एक महंत और एक बाहुबली के बीच है मुख्य मुकाबला.
इससे जुड़ी ख़बरें
काशी में बढ़ रही है चुनावी गर्मी
29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
भू आवंटन पर सपा-कांग्रेस आमने-सामने
29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
पाँचवें चरण में 46 फ़ीसदी मतदान
28 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>