|
कार्यकर्ताओं की पिटाई से राहुल ख़फ़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की भर्त्सना करने के लिए रविवार को राहुल गांधी देवरिया पहुँचे जहाँ उन्होंने घायलों से मुलाक़ात की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी पर अपना विरोध दर्ज़ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज है. उन्होंने कहा, "हमारे लोग यहाँ प्रचार करने आए थे उनके पास इसके लिये अनुमति भी थी सरकारी अनुमति के बावजूद उन्हें पीटा गया जो किसी भी क़ीमत पर बर्दाशत के योग्य नही है." राहुल गांधी का ये भी कहना था कि कि पुलिस ने कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय किया जो स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर तक दर्ज़ नहीं की गई है और ना ही घायलों को मेडिकल सुविधा ही दी गई है. राहुल गांधी ने प्रशासन से अनुरोध किया कि वह अपना काम ईमानदारी से करे. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का काफ़िला संदेश यात्रा के साथ शनिवार को जैसे ही देवरिया पहुँचा. उन पर राज्य की पुलिस ने जमकर तांडव मचाया जिसमे बहुत से कार्यकर्ता घायल हो गये थे. भारतीय युवा कांग्रेस के तत्वाधान में संदेश यात्रा की शुरुआत 30 मार्च 2007 को कानपुर से शुरू होकर राज्य के विभिन्न भागों से होता हुआ जब देवरिया पहुँचा तब स्थानीय प्रशासन ने इसे आगे बढ़ने से रोक दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें काशी में बढ़ रही है चुनावी गर्मी29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस पाँचवें चरण में 46 फ़ीसदी मतदान28 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी में चौथे चरण का प्रचार समाप्त21 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी में तीसरे चरण में 50 प्रतिशत मतदान18 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस दूसरे चरण में 45 फ़ीसदी मतदान13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी में मतदान हुआ संपन्न07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस दो समाजवादी दोस्तों की तक़रार17 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||