|
यूपी में चौथे चरण का प्रचार समाप्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार शनिवार को समाप्त हो गया है. इस चरण में 57 सीटों के लिए, सोमवार 23 अप्रैल को मतदान होगा. इस चरण में लखीमपुर, गोंडा, सीतापुर, बस्ती, बलरामपुर, बहराइच में मतदान होना है और चुनाव आयोग का कहना है कि उसने मतदान पूर्व चुनाव संबंधी तैयारी का जायज़ा लिया है. पिछली बार सपा को इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में सीटें मिली थी. इस चरण में 800 से ज़्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं और इलेक्शन वॉच नामक स्वयंसेवी संस्था के अनुसार इनमें से 118 प्रत्याशियों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले दर्ज हैं. वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को 31 सीटें, भाजपा को 14 सीटें और बहुजन समाज पार्टी को नौ सीटें मिली थीं. जिन प्रमुख नेताओं का भाग्य का फ़ैसला इस चरण में होगा, उनमें माता प्रसाद पांडे, जगदंबिका पाल, समाजवादी पार्टी से बाग़ी हुए बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र शामिल हैं. सभी के तेवर तीख़े समाचार एजेंसियों के अनुसार इस चरण में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने मतदाताओं से वादा किया है कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो महँगाई पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश करेंगी. बांदा में मायावती का कहना था, "महँगाई पर क़ाबू पाने के अलावा बेरोज़गारी और गुंडा-राज ख़त्म करना हमारी प्राथमिकताएँ होंगी." उधर भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कांग्रेस, बसपा और सपा पर तीख़े प्रहार किए हैं. समाचार एजेंसियों के अनुसार उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "वो दिन ख़त्म हुए जब मतदाताओं को धोखा दिया जा सकता था. अब वे जागरूक हैं और बसपा, कांग्रेस और सपा के झाँसे में नहीं आने वाले." उनका कहना था कि जहाँ राजनीतिक दलों के नेता सत्ता में आने पर एक दूसरे को जेल भेजने की बात कर रहे हों, तो वहाँ ऐसी उम्मीद कैसे की जा सकती है कि ये लोग राज्य को विकास के पथ पर लेकर जाएँगे. दूसरी ओर कांग्रेस ने सत्ताधारी समाजवादी पार्टी को संबोधित करते हुए कहा है कि शायद वह अकेला राजनीतिक दल है तो विधानसभा चुनावों में राज्य के मुद्दे नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दे उठा रहा है.
कांग्रेस नेता इमरान क़िदवाई ने कहा कि यदि समाजवादी पार्टी का प्रशासनिक रिकॉर्ड अच्छा है तो वह राज्य से संबंधित मुद्दे क्यों नहीं उठा रही. राज्य में विधानसभा चुनावों के अब तक हुए तीन चरणों में पहले और दूसरे चरण में 45-45 प्रतिशत मतदान और तीसरे चरण में 50 प्रतिशत मतदान हुआ था. राज्य में सात चरणों में मतदान हो रहा है और परिणाम ग्यारह अप्रैल को घोषित होंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार ज़ोरों पर15 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार हटाएँगी उमा13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'कोई विधायक आएगा तो स्वागत है'13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस मायावती की रणनीति से घर में घिरे अजित सिंह 13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस दूसरे चरण में 45 फ़ीसदी मतदान13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी मामले में दूसरा आरोपपत्र10 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में 45 प्रतिशत मतदान07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस अल्पसंख्यक न मानने के फ़ैसले पर रोक06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||