BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 अप्रैल, 2007 को 15:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूपी में चौथे चरण का प्रचार समाप्त
चुनाव
राज्य में सात चरणों में मतदान हो रहा है और नतीजा ग्यारह अप्रैल को घोषित होगा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार शनिवार को समाप्त हो गया है.

इस चरण में 57 सीटों के लिए, सोमवार 23 अप्रैल को मतदान होगा.

इस चरण में लखीमपुर, गोंडा, सीतापुर, बस्ती, बलरामपुर, बहराइच में मतदान होना है और चुनाव आयोग का कहना है कि उसने मतदान पूर्व चुनाव संबंधी तैयारी का जायज़ा लिया है.

पिछली बार सपा को इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में सीटें मिली थी.

इस चरण में 800 से ज़्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं और इलेक्शन वॉच नामक स्वयंसेवी संस्था के अनुसार इनमें से 118 प्रत्याशियों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को 31 सीटें, भाजपा को 14 सीटें और बहुजन समाज पार्टी को नौ सीटें मिली थीं.

जिन प्रमुख नेताओं का भाग्य का फ़ैसला इस चरण में होगा, उनमें माता प्रसाद पांडे, जगदंबिका पाल, समाजवादी पार्टी से बाग़ी हुए बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र शामिल हैं.

सभी के तेवर तीख़े

समाचार एजेंसियों के अनुसार इस चरण में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने मतदाताओं से वादा किया है कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो महँगाई पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश करेंगी.

 महँगाई पर काबू पाने के अलावा बेरोज़गारी और गुंडा-राज ख़त्म करना हमारी प्राथमिकताएँ होंगी
बसपा नेता मायावती

बांदा में मायावती का कहना था, "महँगाई पर क़ाबू पाने के अलावा बेरोज़गारी और गुंडा-राज ख़त्म करना हमारी प्राथमिकताएँ होंगी."

उधर भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कांग्रेस, बसपा और सपा पर तीख़े प्रहार किए हैं.

समाचार एजेंसियों के अनुसार उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "वो दिन ख़त्म हुए जब मतदाताओं को धोखा दिया जा सकता था. अब वे जागरूक हैं और बसपा, कांग्रेस और सपा के झाँसे में नहीं आने वाले."

उनका कहना था कि जहाँ राजनीतिक दलों के नेता सत्ता में आने पर एक दूसरे को जेल भेजने की बात कर रहे हों, तो वहाँ ऐसी उम्मीद कैसे की जा सकती है कि ये लोग राज्य को विकास के पथ पर लेकर जाएँगे.

दूसरी ओर कांग्रेस ने सत्ताधारी समाजवादी पार्टी को संबोधित करते हुए कहा है कि शायद वह अकेला राजनीतिक दल है तो विधानसभा चुनावों में राज्य के मुद्दे नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दे उठा रहा है.

तीसरे चरण में 50 प्रतिशत मतदान हुआ था

कांग्रेस नेता इमरान क़िदवाई ने कहा कि यदि समाजवादी पार्टी का प्रशासनिक रिकॉर्ड अच्छा है तो वह राज्य से संबंधित मुद्दे क्यों नहीं उठा रही.

राज्य में विधानसभा चुनावों के अब तक हुए तीन चरणों में पहले और दूसरे चरण में 45-45 प्रतिशत मतदान और तीसरे चरण में 50 प्रतिशत मतदान हुआ था.

राज्य में सात चरणों में मतदान हो रहा है और परिणाम ग्यारह अप्रैल को घोषित होंगे.

मुलायम सिंह यादव'आएंगे तो स्वागत है..'
मुलायम सिंह कहते हैं कि दूसरे दलों के विधायक आना चाहेंगे तो स्वागत है.
उभरने लगे धार्मिक मुद्दे
उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान सांप्रदायिक मुद्दे फिर तेज़ी से उभर रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'कोई विधायक आएगा तो स्वागत है'
13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
दूसरे चरण में 45 फ़ीसदी मतदान
13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
निठारी मामले में दूसरा आरोपपत्र
10 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
उत्तर प्रदेश में 45 प्रतिशत मतदान
07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
अल्पसंख्यक न मानने के फ़ैसले पर रोक
06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>