|
उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार हटाएँगी उमा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व हिंदू परिषद यानी वीएचपी की अपील के बाद भारतीय जनशक्ति पार्टी की अध्यक्ष और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने उत्तर प्रदेश में अपने सभी उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव से हटाने की घोषणा की है. समाचार एजेंसियों के अनुसार कुछ समय पहले भाजपा से नाता तोड़ चुकीं उमा भारती ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि वह मूल पार्टी यानि भाजपा में वापस लौट रही हैं. पर्यवेक्षकों का मानना है कि उमा भारती के इस क़दम से भाजपा को काफ़ी फ़ायदा हो सकता है. ग़ौरतलब है कि विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक सिंघल ने हिंदू मतों का विभाजन रोकने और भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कल्याण सिंह के समर्थन में उमा भारती से अपने उम्मीदवारों को हटाने की अपील की थी. उमा भी उसी लोध पिछड़ा वर्ग से संबंध रखती हैं जिससे कल्याण सिंह ताल्लुक रखते हैं. उमा भारती ने दिल्ली में प्रेस काँफ्रेंस में कहा,''मैंने उम्मीदवार हटाने का क़दम केवल वीएचपी की अपील पर उठाया है और भाजपा में लौटने का सवाल ही पैदा नहीं होता.'' उमा भारती ने उत्तर प्रदेश चुनाव को भाजपा के लिए एक इम्तिहान की संज्ञा दी है. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा स्पष्ट बहुमत हासिल करने में विफल रहती है तो उसे यह मान लेना चाहिए कि हिंदू समुदाय का उसमें भरोसा नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में अशोक सिंघल को फिर से भाजपा को यह सलाह देनी चाहिए कि वह देश की राजनीति के मैदान से हट जाए. उमा भारती ने कहा कि जिन मतदान चरणों से उम्मीदवार वापस लिए जा सकते हैं उसकी प्रक्रिया एक-दो दिन में पूरी कर ली जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें चावला मुद्दे पर 19 अप्रैल को फ़ैसला संभव12 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार समाप्त11 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस राजनाथ सिंह की गिरफ़्तारी से इनकार09 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में 45 प्रतिशत मतदान07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस भाजपा ने विवादित सीडी से पल्ला झाड़ा06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी चुनावों में भाजपा की संभावना23 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस उमा ने नई पार्टी का गठन किया30 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||