|
भाजपा ने विवादित सीडी से पल्ला झाड़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भाजपा ने उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार के लिए तैयार विवादित सीडी के बारे में चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि यह सीडी उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए उसके आधिकारिक प्रचार का हिस्सा नहीं है. बीबीसी के उत्तर प्रदेश संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार इस मामले में लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार बिश्नोई ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता लालजी टंडन के ख़िलाफ़ नामज़द आरोप लगाते हुए दूसरी रपट लिखवाई है. इससे पहले गुरुवार को दर्ज कराई गई एफ़आईआर में किसी को नामज़द नहीं किया गया था. विश्नोई ने बताया कि राजनाथ सिंह और लालजी टंडन के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता और जनप्रतिनिधित्व क़ानून के तहत केस दर्ज किया गया है. विश्नोई के अनुसार भाजपा नेताओं ने जो सीडी जारी की थी उसमें एक वर्ग विशेष के ख़िलाफ़ भड़काने वाली और अपमानजनक बातें कही गई हैं. मुलायम को भी नोटिस मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि एक अन्य मामले में मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को भी नोटिस जारी कर आठ अप्रैल तक जवाब देने के लिए कहा गया है. आयोग की जानकारी में ये बात लाई गई थी कि 30 मार्च को मुलायम सिंह यादव ने ललितपुर ज़िले में जो भाषण दिया था, उसमें एक जाति विशेष को बढ़ावा देने की बात कही गई है. इस बीच दिल्ली से बीबीसी संवाददाता सुशीला सिंह के अनुसार बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायवाती ने चुनाव आयोग में एक लिखित याचिका के माध्यम से भाजपा की मान्यता रद्द करने और चुनाव से पहले सर्वेक्षण करने पर रोक लगाने की माँग की है. समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने संवाददातओं से कहा कि भाजपा ने सीडी निकालकर मुसलमानों की भावनाओं को चोट पहुँचाई है. उन्होंने कहा कि इसके लिए भाजपा नेताओं को माफ़ी माँगनी चाहिए और मुख्तार अब्बास नक़वी, शाहनवाज़ हुसैन और आरिफ़ मोहम्मद जैसे नेताओं को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. सीडी प्रकरण ग़ौरतलब है कि इसी हफ़्ते मंगलवार को लखनऊ में मीडिया की मौजूदगी में भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने चुनाव प्रचार के लिए एक सीडी जारी की थी. आरोप लगाया गया है कि इस सीडी में गोहत्या, बाबरी मस्जिद और गोधरा कांड जैसे मुद्दों को बहुत ही उत्तेजक ढंग से पेश किया गया था. इस पर चुनाव आयोग ने भाजपा को नोटिस जारी करते हुए वरिष्ठ नेताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नक़वी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग के सामने पार्टी का पक्ष रखा. बाद में नक़वी ने संवाददाताओं से कहा, "आयोग की ओर से पार्टी को मिले नोटिस का जवाब दे दिया गया है. यह सीडी पार्टी की चुनाव प्रचार सामग्री का हिस्सा ही नहीं है और इस तरह की कोई सीडी पार्टी ने आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की है." नक़वी ने बताया कि सीडी को पार्टी नेतृत्व ने नहीं देखा और इसे स्वीकृति भी प्रदान नहीं की गई थी. नक़वी ने कहा कि पार्टी ने इस मामले की पूछताछ कर इससे जुड़े मनोज मिश्रा को पार्टी के प्रवक्ता पद से हटा दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें राजनाथ सिंह ने किए बड़े बदलाव29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बीजेपी में बढ़ सकती है आंतरिक कलह30 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस भाजपा फिर राम की शरण में23 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस आरएसएस का नया मुद्दा - रामसेतु 10 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस भाजपा को संघ-विहिप का वैसा साथ नहीं11 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी चुनावों में भाजपा की संभावना23 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'वंदे मातरम' को अनिवार्य करेगी भाजपा02 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||