BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 02 अप्रैल, 2007 को 12:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'वंदे मातरम' को अनिवार्य करेगी भाजपा
राजनाथ सिंह
भाजपा ने एक बार फिर मंदिर के मुद्दे को घोषणापत्र में शामिल किया है
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सत्ता मिलने पर स्कूलों में 'वंदे मातरम' का पाठ और सूर्य नमस्कार को अनिवार्य बनाने की घोषणा की है.

पार्टी ने सोमवार को लखनऊ में जारी चुनावी घोषणापत्र में ये वादे किए हैं.

भाजपा ने एक बार फिर मंदिर मुद्दे पर लौटते हुए जनता से वादा किया है कि सरकार बनने पर अयोध्या में राम मंदिर बनाने की राह में आ रही रुकावटों को दूर किया जाएगा.

घोषणापत्र में कहा गया है कि भाजपा की सरकार बनी तो पाठ्यपुस्तकों में 'जैन, जाट और सिखों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों' को हटा दिया जाएगा.

भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू, प्रदेश अध्यक्ष केसरीनाथ त्रिपाठी और लालजी टंडन ने घोषणापत्र जारी किया.

पार्टी ने इसमें सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 20 फ़ीसदी आरक्षण और उच्च जातियों के आर्थिक रुप से कमज़ोर लोगों को भी आरक्षण देने का वादा किया है.

वैंकैया नायडू ने कहा कि भाजपा अगर सत्ता में आई तो सभी जनप्रतिनिधियों को निर्वाचित होने के 90 दिनों के भीतर अपनी संपत्तियों का विवरण सार्वजनिक करना होगा.

पार्टी ने 'लाडली लक्ष्मी योजना' शुरू करने का वादा किया है. इसके तहत प्रत्येक लड़की के जन्म के समय ही उसके नाम से 30 हज़ार रूपए का बॉंड जारी कर दिया जाएगा जिसे वह 21 साल की उम्र में एक लाख 18 हज़ार रूपए में भुना सकेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तर प्रदेश में खुला मुक़ाबला
13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
अल्पसंख्यकों को रिझाने की कोशिश
31 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>