|
वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले का आदेश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कई वरिष्ठ अधिकारियों को स्थानांतरित करने का आदेश दिया है. आयोग ने बुधवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह फ़ैसला किया. चुनाव आयोग का कहना है कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासनिक मशीनरी में फेरबदल ज़रूरी है. चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से जिन आला अधिकारियों को स्थानांतरित करने का आदेश दिया है, उनमें राज्य के पुलिस प्रमुख बुआ सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (क़ानून और व्यवस्था) और गृह सचिव शामिल हैं. आयोग के इस फ़ैसले के विरोध में डीजीपी बुआ सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने की घोषणा की है. उनका कहना है कि आयोग के फ़ैसले से वो आहत हुए हैं. एटा और सहारनपुर ज़िले के जिलाधिकारियों, कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक और मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी स्थानांतरित करने का आदेश दिया गया है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक ये अधिकारी पिछले साल अक्तूबर में मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में उपस्थित थे. राज्य में सात अप्रैल से आठ मई के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण में 62 सीटों पर चुनाव होंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर प्रदेश में खुला मुक़ाबला13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में राजनीतिक उठापटक25 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश को लेकर उठापटक तेज़17 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज़16 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में छह मंत्रियों का इस्तीफ़ा15 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तरप्रदेश में चुनाव तारीख़ों की घोषणा21 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||