BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 16 फ़रवरी, 2007 को 18:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज़
मुलायम सिंह यादव ( फ़ाइल फ़ोटो)
मुलायम ने 25 जनवरी को ही सदन में अपनी सरकार का बहुमत सिद्ध किया है
केंद्र सरकार के उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के विकल्प पर विचार किए जाने की ख़बरों के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है.

समाचार एजेंसियों का कहना है कि कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को सीपीएम महासचिव प्रकाश कारत से मुलाक़ात की और इस संबंध में चर्चा की.

ग़ौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के हाल में बहुजन समाज पार्टी से अलग हुए 13 विधायकों की सदस्यता समाप्त कर देने के फ़ैसले के बाद विपक्ष ने मुलायम सरकार पर हल्ला बोल दिया है.

विपक्ष मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के इस्तीफ़े और राज्य में राष्ट्रपति शासन की माँग कर रहा है.

सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद भाजपा, कांग्रेस और अजित सिंह की राष्ट्रीय लोक दल ने प्रदेश के राज्यपाल टीवी राजेश्वर से मुलाक़ात की और मुलायम सरकार को बर्ख़ास्त करने की माँग की.

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने दावा किया है कि उनकी सरकार अल्पमत में नहीं है और वो अपना बहुमत साबित कर देंगे.

विशेष सत्र

मुख्यमंत्री ने 26 फरवरी को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. माना जा रहा है कि इस सत्र में मुलायम बहुमत साबित करेंगे.

 सरकार अल्पमत में है या बहुमत में है, इसका फ़ैसला विधानसभा में होना चाहिए
नीलोत्पल बसु, सीपीएम नेता

उल्लेखनीय है कि मुलायम ने 25 जनवरी को ही सदन में अपनी सरकार का बहुमत सिद्ध किया है.

यूपीए गठबंधन में सीपीएम ही एकमात्र पार्टी है जो मुलायम सरकार के साथ खड़ी नज़र आती है.

सीपीएम नेता नीलोत्पल बसु ने अपनी पार्टी का रुख़ स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार अल्पमत में है या बहुमत में है, इसका फ़ैसला विधानसभा में होना चाहिए.

दूसरी ओर कांग्रेसी नेता सलमान ख़ुर्शीद का मानना है कि मुलायम सरकार को बने रहने का हक़ नहीं है और लोग उससे मुक्ति चाहते हैं.

लेकिन समाजवादी पार्टी नेता शाहिद सिद्दीकी इस तर्क को ख़ारिज कर कहते हैं कि अल्पमत या बहुमत का फ़ैसला विधानसभा में होना चाहिए. उनका कहना था कि कांग्रेस पिछले दरवाजे से सत्ता में आना चाहती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बसपा के 13 विधायकों की सदस्यता रद्द
14 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मुलायम सरकार ने बहुमत साबित किया
25 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मुख्यमंत्री-राजभवन के बीच खींचतान
10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
यूपी सरकार बर्ख़ास्त करने की माँग
22 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मुलायम ने विश्वास मत हासिल किया
28 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
दलबदल का मामला फिर स्पीकर के पास
28 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
यूपी में चुनावी सरगर्मी तेज़ हुई
14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>