BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 01 मार्च, 2006 को 12:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तर प्रदेश के दो मंत्रियों का इस्तीफ़ा

मुलायम सिंह
बसपा के बाग़ी बसपा विधायक मुलायम सिंह यादव की समाजवादी में शामिल हो गए थे
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) विधायकों के दलबदल पर हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीति गरमाती जा रही है.

बुधवार को सरकार में शामिल दो मंत्रियों ने और एक निगम अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफ़ो दे दिया है. ये तीनों ही बीएसपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले 40 विधायकों में शामिल थे.

उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद और विधायक दल के नेता प्रमोद तिवारी ने राज्यपाल से मुलाक़ात की है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट की एक पीठ ने मंगलवार को दो के मुक़ाबले एक के बहुमत से दिए फ़ैसले से बहुजन समाज पार्टी के 40 विधायकों के दलबदल का मामला एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुँचा दिया था.

मंत्री पद छोड़ने वाले दोनों मंत्रियों जयवीर सिंह, सुरेंद्र विक्रम सिंह और मंत्रिपद का दर्जे वाला निगम अध्यक्ष पद छोड़ने वाले धरमपाल सिंह ने एक अन्य विधायक रामजी शुक्ला के साथ राज्यपाल से मुलाक़ात की है.

उन्होंने कहा है कि वे समाजवादी पार्टी भी छोड़ रहे हैं और विधानसभा में उनके बैठने की अलग व्यवस्था की जानी चाहिए.

बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार जयवीर सिंह ने कहा है कि सरकार की ओर से उन्हें धमकाया जा रहा है इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए.

कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद और विधायक दल के नेता प्रमोद तिवारी ने राज्यपाल से मुलाक़ात की है.

इस मुलाक़ात के बाद सलमान ख़ुर्शीद ने कहा है कि बीएसपी से समाजवादी पार्टी में आए जितने भी लोगों को मंत्री बनाया गया था उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.

उन्होंने मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से भी इस्तीफ़ो देने की मांग की है.

बीबीसी से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य में जैसी स्थिति है उसमें राज्य में चुनाव से पहले कुछ समय के लिए राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए.

यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के प्रस्ताव को संसद में समर्थन मिलेगा, उन्होंने कहा कि यदि राजनीतिक दल अपने वर्तमान रुख़ पर क़ायम रहे तो पर्याप्त समर्थन मिल जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुलायम ने विश्वास मत हासिल किया
28 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
दलबदल का मामला फिर स्पीकर के पास
28 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
स्पीकर ने बसपा की याचिका रद्द की
07 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मायावती सोनिया गाँधी से मिलीं
16 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>