|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्यप्रदेश बहुजन समाज पार्टी में फूट पड़ी
मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में फूट पड़ गई है. राज्य में बीएसपी के पूर्व अध्यक्ष फूल सिंह बरैया के 30 समर्थकों ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है. मध्यप्रदेश में लगभग एक महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं और मुख्य लड़ाई सत्ताधारी काँग्रेस और विपक्षी दल बीजेपी में है. पिछले विधानसभा चुनावों में अविभाजित मध्यप्रदेश में बीएसपी को ग्यारह सीटें मिली थीं. छत्तीसगढ़ बनने के बाद मध्यप्रदेश में पार्टी के आठ विधायक रह गए लेकिन इनमें से चार काँग्रेस में चले गए. चुनावी गठजोड़ पर्यवेक्षकों का मानना है कि बीएसपी में फूट का मुख्य कारण चुनाव के दौरान काँग्रेस के साथ हाथ मिलाकर चुनाव लड़ने को लेकर है.
पर्यवेक्षकों के अनुसार जहाँ बीएसपी के केंद्रीय नेतृत्व के काँग्रेस के साथ हाथ मिलाकर चुनाव लड़ने के संकेत हैं वहीं मध्यप्रदेश बीएसपी के कुछ स्थानीय नेता इसके ख़िलाफ़ हैं. मध्यप्रदेश बहुजन समाज पार्टी में हाल ही में नेतृत्व में फेरबदल हुआ है. कुछ सप्ताह पहले फूल सिंह बरैया को हटा कर संत कुमार को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया और फिर उनकी जगह पीपी सिंह को अध्यक्ष पद सौंप दिया गया. इस सब के चलते बरैया के समर्थक नाराज़ हैं. उनके समर्थक कहते हैं कि बरैया ने पाँच साल राज्य में पार्टी को मज़बूत बनाने का काम किया. एक स्थानीय नेता अनिल पाँडे ने काँग्रेस मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह पर बीएसपी में फूट डालने का आरोप लगाया. विधानसभा चुनाव में इस समय काँग्रेस और बीजेपी में काँटे की टक्कर है और बीएसपी के काँग्रेस के साथ चले जाने से काँग्रेस को फ़ायदा हो सकता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||