|
उत्तर प्रदेश में राजनीतिक उठापटक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश में सोमवार को विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक होनी है जिसमें मुलायम सिंह सरकार अपना बहुमत साबित करेगी जबकि अन्य दल सरकार को घेरने की योजना में हैं. राज्य में चुनावों की घोषणा और पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद राजनीतिक घटनाक्रम तेज़ी से बदलता रहा है. मुख्यमंत्री मुलायम सिंह सरकार का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो रहा है और आम तौर पर कार्यवाहक सरकार के कार्यकाल में ही चुनाव होते हैं लेकिन यूपी में विपक्षी दल चाहते हैं कि सरकार इस्तीफ़ा दे. मुलायम सिंह इस्तीफ़ा देने से पहले ही इनकार कर चुके हैं और सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद उन्होंने कहा था कि वो 26 फ़रवरी को फिर बहुमत सिद्ध कर देंगे. इस खींचतान में बहुजन समाज पार्टी के सभी विधायकों ने पहले ही अपने विधायक पद से इस्तीफ़ा दे दिया है जबकि कांग्रेस ने कहा है कि वो सरकार का घेराव करेगी. उधर भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि वो मुलायम सिंह की ' अवैध' सरकार का हरसंभव विरोध करेंगे लेकिन बसपा की तरह उसके विधायक इस्तीफ़ा नहीं देंगे. भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की सोमवार सुबह एक बैठक होनी है जिसमें आगे की रणनीति तय की जानी है. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मामले में पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फ़ैसला दिया था और बसपा छोड़ कर नया दल बनाने वाले 13 विधायकों की सदस्यता समाप्त कर दी थी. इसके साथ ही उन 24 विधायकों की भी सदस्यता ख़त्म मानी जा रही है जिन्होंने इन 13 विधायकों के साथ मिलकर बाद में मुलायम सरकार को समर्थन दिया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद कांग्रेस मुलायम सरकार को बर्खास्त करने के लिए आवश्यक समर्थन नहीं जुटा पाई. इस बीच राज्य में चुनावों की घोषणा कर दी गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर प्रदेश को लेकर उठापटक तेज़17 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'राजभवन, दिल्ली का हस्तक्षेप उचित नहीं'18 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस कांग्रेस ने कहा, मुलायम इस्तीफ़ा दें19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में छह मंत्रियों का इस्तीफ़ा15 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस राज्यपाल माने,18 को विधानमंडल का सत्र12 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुलायम ने माना राज्यपाल का फ़ैसला11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुख्यमंत्री-राजभवन के बीच खींचतान10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ता यूपी'17 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||