|
राज्यपाल माने,18 को विधानमंडल का सत्र | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आख़िरकार 18 जनवरी को विधानमंडल के दोनों सदनों का साझा सत्र बुलाने पर राजी हो गए हैं. मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार सुबह हुई कैबिनेट की बैठक में नया सत्र बुलाने की सिफ़ारिश की गई थी. मुख्यमंत्री ने बताया कि साझा सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री राजभवन गए और राज्यपाल टीवी राजेश्वर को सरकार की सिफ़ारिश सौंपी जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. दाँव पेंच इसस पहले राज्य कैबिनेट ने विधानसभा के मौजूदा सत्र का ही विस्तार करते हुए विधानसभा की बैठक बुलाने की सिफ़ारिश की थी लेकिन राज्यपाल ने सत्रावसान की घोषणा कर दी. इसके बाद राजभवन और मुलायम सरकार के बीच खींचतान बढ़ गई थी लेकिन राज्यपाल के निर्णय को संविधान विशेषज्ञों ने जायज़ ठहराया था और कहा था कि मुख्यमंत्री केवल नया सत्र बुलाए जाने का प्रस्ताव भेज सकते हैं. इसके बाद गुरुवार को मुलायम नरम पड़ गए थे और राज्यपाल के वर्तमान विधानसभा सत्र को स्थगित करने के निर्णय पर अमल करने का फ़ैसला किया था. इस फ़ैसले के चौबीस घंटों के भीतर ही दोबारा उन्होंने विधानमंडल का संयुक्त सत्र बुलाने की सिफ़ारिश कर दी. मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव राष्ट्रीय लोकदल के सरकार से हटने के बाद यह दिखाना चाहते हैं कि उन्हें विधानसभा में बहुमत प्राप्त है. इसीलिए वो विधानसभा की बैठक बुलाने के पक्ष में हैं. राज्य विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को समाप्त हो रहा है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को लेकर विपक्षी दल राज्य सरकार की बर्खास्तगी की मांग करते रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सोनिया का निठारी दौरा, मुलायम को कोसा06 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में आरक्षण संबंधी प्रस्ताव पेश 04 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुलायम को आयकर ब्योरा देने का निर्देश07 जून, 2006 | भारत और पड़ोस यूपी में चुनावी सरगर्मी तेज़ हुई14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस अजीत ने मुलायम का साथ छोड़ा09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी में विधानसभा का आपात सत्र 09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुख्यमंत्री-राजभवन के बीच खींचतान10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||