|
यूपी में विधानसभा का आपात सत्र | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने 15 जनवरी को विधानसभा का आपात सत्र बुलाने का फ़ैसला किया है. यह निर्णय मंगलवार देर रात कैबिनेट की बैठक में लिया गया. उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष माताप्रसाद ने बीबीसी को बताया कि विधानसभा सत्र के बुलाए जाने के लिए आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी. ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने विधानसभा का आपात सत्र इसलिए बुलाया है ताकि अजित सिंह के राष्ट्रीय लोक दल के मंत्रियों के इस्तीफ़े के बाद राज्यपाल कुछ क़दम न उठा बैठें. सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के एक मंत्री का कहना था कि ज़रूरत पड़ी तो मुलायम सरकार विधानसभा में अपना बहुमत भी साबित कर देगी. ग़ौरतलब है कि राष्ट्रीय लोकदल के नेता अजित सिंह ने उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव की साझा सरकार से अलग होने की घोषणा कर दी थी. उन्होंने घोषणा की थी कि मुलायम सरकार में शामिल राष्ट्रीय लोकदल के सभी तीनों मंत्रियों ने इस्तीफ़े दे दिए हैं. हालांकि 244 विधायकों के समर्थन से चल रही मुलायम सरकार को 15 विधायकों वाली अजित सिंह की पार्टी के हट जाने से कोई संकट नहीं दिखता. लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि मुलायम सरकार के लिए आने वाले दिन संकट के हो सकते हैं. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव कुछ महीनों में होने हैं. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इस बात की आशंका व्यक्त की है कि मुलायम सरकार के रहते चुनाव निष्पक्ष नहीं हो सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अजीत ने मुलायम का साथ छोड़ा09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस तीन राज्यों में फ़रवरी में होंगे चुनाव29 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मनमोहन के बयान पर राजनीतिक बवाल10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुलायम सीबीआई जाँच पर राज़ी 05 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सोनिया का निठारी दौरा, मुलायम को कोसा06 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस तीसरे मोर्चे की संभावना तलाशती सपा14 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस चार विधायकों की सदस्यता ख़त्म19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में आरक्षण संबंधी प्रस्ताव पेश 04 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||