|
तीन राज्यों में फ़रवरी में होंगे चुनाव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चुनाव आयोग ने पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभा चुनाव फ़रवरी माह में कराने का फ़ैसला किया है. हालाँकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई है. पंजाब में 13 फ़रवरी और उत्तराखंड में 21 फ़रवरी को मतदान होगा. इन दोनों राज्यों में मतदान एक ही चरण में कराए जाएंगे. सुरक्षा कारणों से छोटा राज्य होने के बावजूद मणिपुर में तीन चरणों में, आठ,15 और 23 फ़रवरी को वोट डाले जाएंगे. तीनों राज्यों में लगभग दो करोड़ 43 लाख मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख़ों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि तीनों राज्यों में मतगणना 27 फ़रवरी को होगी. 60 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा की अवधि 11 मार्च को और 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा की अवधि 17 मार्च को ख़त्म हो रही है. जबकि पंजाब में मौजूदा सरकार का कार्यकाल 20 मार्च को समाप्त हो रहा है. उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कब होंगे, ये पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश के बारे में कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है क्योंकि वहाँ मौजूदा विधानसभा की अवधि 14 मई तक है." ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने चुनाव आयोग से फ़रवरी में ही चुनाव कराने की अपील की थी. मुख्यमंत्री की इस अपील की ओर ध्यान दिलाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त का कहना था, "कुछ लोगों ने यह भी तो कहा है कि चुनाव समय से पहले न कराए जाएं." उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची बनाने का काम पूरा नहीं हो सका है. पहले इसे तीन जनवरी तक अंतिम रुप दिया जाना था लेकिन अधिकतर ज़िलों में यह काम पूरा नहीं हुआ है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार बिश्नोई ने समाचार एजेंसी यूएनआई को बताया कि अब मतदाता सूची सार्वजनिक करने की अंतिम समयसीमा 15 जनवरी तय की गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें लखनऊ में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक22 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस उपचुनावों में कांग्रेस को मिली सफ़लता07 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बिहार उपचुनाव में एनडीए की जीत09 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'चुनावी राजनीति में दखल की ज़रूरत'13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस यूपी में चुनावी सरगर्मी तेज़ हुई14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस जया बच्चन निर्विरोध पहुँची राज्यसभा08 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||