BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 09 नवंबर, 2006 को 10:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिहार उपचुनाव में एनडीए की जीत

शाहनवाज़ हुसैन
शाहनवाज़ हुसैन एनडीए सरकार में मंत्री रहे हैं
बिहार में लोकसभा के दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने जीत हासिल कर ली है.

जबकि झारखंड की कोडरमा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी से अलग होने के बाद उन्होंने ये चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था.

भागलपुर से भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने जीत हासिल की है जबकि नालंदा से जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार राम स्वरूप प्रसाद विजयी हुए हैं.

भागलपुर की सीट सुशील कुमार मोदी के इस्तीफ़े से और नालंदा की सीट नीतिश कुमार के इस्तीफ़े के कारण ख़ाली हुई थी.

बिहार चुनावों में एनडीए की जीत के बाद नीतिश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे जबकि सुशील कुमार मोदी उप मुख्यमंत्री हैं.

जीत

नालंदा में जनता दल (यू) उम्मीदवार राम स्वरूप प्रसाद ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार अरुण कुमार को 1,16,733 मतों से हराया. अरुण कुमार को राष्ट्रीय जनता दल का समर्थन हासिल था.

बाबूलाल मरांडी कोडरमा से जीत गए हैं

जबकि भागलपुर में भाजपा के सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने राष्ट्रीय जनता दल के शकुनी चौधरी को 55,611 मतों से हराया.

इन दोनों सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन से अलग चुनाव प्रचार किया. जानकारों का मानना है कि लालू प्रसाद यादव की इस रणनीति के कारण दोनों सीटों पर एनडीए को लाभ मिला.

दूसरी ओर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा सीट फिर जीत ली है. उन्होंने कांग्रेस के मनोज यादव को 1,94,140 मतों से हराया.

बाबूलाल मरांडी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े थे. इस सीट से बीजेपी के प्रणव वर्मा की ज़मानत ज़ब्त हो गई.

ये सीट बाबूलाल मरांडी के त्यागपत्र के कारण ही ख़ाली हुई थी क्योंकि उन्होंने बीजेपी से त्यागपत्र देने के साथ-साथ लोकसभा से भी इस्तीफ़ा दे दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
निकाय चुनाव का पहला चरण संपन्न
28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंडा चुनाव के लिए भी तैयार
06 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
यूपी में चुनावी सरगर्मी तेज़ हुई
14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
केरल और बंगाल में लाल की लहर
12 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>