|
बिहार उपचुनाव में एनडीए की जीत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में लोकसभा के दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने जीत हासिल कर ली है. जबकि झारखंड की कोडरमा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी से अलग होने के बाद उन्होंने ये चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था. भागलपुर से भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने जीत हासिल की है जबकि नालंदा से जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार राम स्वरूप प्रसाद विजयी हुए हैं. भागलपुर की सीट सुशील कुमार मोदी के इस्तीफ़े से और नालंदा की सीट नीतिश कुमार के इस्तीफ़े के कारण ख़ाली हुई थी. बिहार चुनावों में एनडीए की जीत के बाद नीतिश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे जबकि सुशील कुमार मोदी उप मुख्यमंत्री हैं. जीत नालंदा में जनता दल (यू) उम्मीदवार राम स्वरूप प्रसाद ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार अरुण कुमार को 1,16,733 मतों से हराया. अरुण कुमार को राष्ट्रीय जनता दल का समर्थन हासिल था.
जबकि भागलपुर में भाजपा के सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने राष्ट्रीय जनता दल के शकुनी चौधरी को 55,611 मतों से हराया. इन दोनों सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन से अलग चुनाव प्रचार किया. जानकारों का मानना है कि लालू प्रसाद यादव की इस रणनीति के कारण दोनों सीटों पर एनडीए को लाभ मिला. दूसरी ओर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा सीट फिर जीत ली है. उन्होंने कांग्रेस के मनोज यादव को 1,94,140 मतों से हराया. बाबूलाल मरांडी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े थे. इस सीट से बीजेपी के प्रणव वर्मा की ज़मानत ज़ब्त हो गई. ये सीट बाबूलाल मरांडी के त्यागपत्र के कारण ही ख़ाली हुई थी क्योंकि उन्होंने बीजेपी से त्यागपत्र देने के साथ-साथ लोकसभा से भी इस्तीफ़ा दे दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें जेएनयू चुनाव: सद्दाम नहीं आरक्षण मुद्दा है08 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस निकाय चुनाव का पहला चरण संपन्न28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुंडा चुनाव के लिए भी तैयार06 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस यूपी में चुनावी सरगर्मी तेज़ हुई14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में बेरोज़गारी भत्ता बँटा16 जून, 2006 | भारत और पड़ोस जया बच्चन निर्विरोध पहुँची राज्यसभा08 जून, 2006 | भारत और पड़ोस करुणानिधि पाँचवी बार मुख्यमंत्री बने13 मई, 2006 | भारत और पड़ोस केरल और बंगाल में लाल की लहर12 मई, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||