BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
करुणानिधि पाँचवी बार मुख्यमंत्री बने
करुणानिधि
करुणानिधि पाँचवी बार मुख्यमंत्री बने हैं
भारत के राज्य तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम पार्टी के नेता करुणानिधि ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.

शपथ ग्रहण के बाद करुणानिधि ने अपनी पार्टी के तीनों चुनावी वादों को पूरा करने के लिए नई आदेशों पर हस्ताक्षर किए.

करुणानिधि ने चावल का दाम साढ़े तीन रुपए प्रति किलो से घटाकर दो रुपए प्रति किलो कर दिए हैं. साथ ही सहकारी बैंकों से लिए गए कृषि ऋण भी माफ़ कर दिए गए हैं. इसके अलावा मध्यान्ह भोजन योजना के तहत बच्चों को हर हफ़्ते दो अंडे मुफ़्त में देने की भी घोषणा कर दी गई है.

करुणानिधि राज्य में पहली बार गठबंधन सरकार बना रहे हैं वह ख़ुद पाँचवीं बार मुख्यमंत्री बने हैं.

चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला ने करुणानिधि को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

करुणानिधि के साथ 30 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. गृह और उद्योग मंत्रालय फिलहाल मुख्यमंत्री के पास ही हैं जबकि के अनबलागन को वित्त मंत्रालय दिया गया है.

राज्य में 1952 के बाद पहली बार गठबंधन सरकार बनी है.

पहली बार मंत्री

जिन 30 मंत्रियों ने शपथ ली है उसमें करुणानिधि के पुत्र एम के स्टालिन भी शामिल हैं.

स्टालिन चौथी बार विधानसभा में चुने गए हैं और उन्हें करुणानिधि के उत्तराधिकारी के रुप में देखा जा रहा है.

कुल 30 मंत्रियों में 15 ऐसे हैं जो पहली बार मंत्री बने हैं.

234 सदस्यीय विधानसभा में द्रमुक के 96 विधायक हैं जो सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत से 22 कम है.

चुनावों में कांग्रेस को 34 सीटें मिली है और वह द्रमुक सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
गठबंधन बनाना होगा असम में
11 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
न कोई विरोध न नाराज़गी
11 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>