BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 11 मई, 2006 को 01:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोनिया के प्रतिद्वंद्वियों की ज़मानत ज़ब्त
सोनिया
सोनिया को ज़बरदस्त जीत हासिल हुई है
रायबरेली लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 4.17 लाख मतों के अंतर से जीती हैं. उनका कोई प्रतिद्वंद्वी ज़मानत नहीं बचा सका.

बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार गांधी-नेहरू परिवार में पहली बार किसी को इतनी बड़े अंतर से चुनावी जीत मिली है.

दिल्ली स्थित अपने निवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को उन्हें जिताने के लिए धन्यवाद दिया.

उन्होंने अपने चुनाव कार्यक्रम की देखरेख के लिए राहुल गांधी और पार्टी कार्यकर्ताओं के काम की सराहना भी की.

उन्होंने कहा, "यह राजनीतिक मूल्यों की जीत है. असम में भी हम सरकार बनाएंगे. हालांकि केरल और पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणामों को देखकर कुछ निराशा ज़रूर हुई है पर राजनीति में जीत और हार तो लगी रहती है."

माँ की जीत की ख़ुशी

यह पूछे जाने पर कि क्या आने वाले समय में राहुल गांधी को बड़ी ज़िम्मेदारी दी जा सकती है, उन्होंने कहा, "ऐसा हो सकता है.....देखेंगे."

इस बार समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के बेटे और सांसद अखिलेश यादव से संभाली थी.

दूसरी ओर सोनिया गांधी के चुनाव प्रचार की कमान उनके बेटे और बेटी राहुल और प्रियंका ने संभाली थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
कटियार सोनिया गांधी को चुनौती देंगे
18 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
रायबरेली में आठ मई को होंगे चुनाव
03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सोनिया गांधी का लोकसभा से इस्तीफ़ा
23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
आरएसएस नेता ने की सोनिया की तारीफ़
27 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>