BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 मई, 2006 को 01:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रायबरेली से सोनिया दोबारा चुनाव मैदान में

सोनिया गांधी
सोनिया गांधी के इस्तीफ़े के कारण रायबरेली लोक सभा उपचुनाव हो रहा है
उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोक सभा उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान चल रहा है. यहाँ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का मुख्य मुक़ाबला भाजपा के विनय कटियार के साथ माना जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि 'लाभ के पद' के विवाद के बाद सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के अध्यक्ष पद और लोक सभा की सदस्यता दोनों से इस्तीफ़ा दे दिया था और अब वो दोबारा चुनाव मैदान में हैं.

एक दूसरे के ऊपर मतदान केंद्रों के कब्ज़ा करने की योजना बनाने के आरोपों के कारण चुनाव आयोग ने इस क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए हैं.

इस क्षेत्र के 14 लाख मतदाताओं के लिए 843 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.

प्रेक्षकों का मानना है कि सोनिया गांधी भारी अंतर से जीत जाएंगी और अन्य उम्मीदवार दूसरे स्थान के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

मुक़ाबला

सन् 2004 के लोक सभा चुनाव में सोनिया गांधी लगभग ढाई लाख मतों के अंतर से जीती थीं. उस समय दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार रहा था.

विनय कटियार
भाजपा के विनय कटियार सोनिया गांधी को चुनौती दे रहे हैं

लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी ने अनजाने से चेहरे राजकुमार चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. उमा भारती प्रभा सिंह लोधी का समर्थन कर रही हैं.

समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के बेटे और सांसद अखिलेश यादव से संभाली थी. दूसरी ओर सोनिया गांधी के चुनाव प्रचार की कमान उनके बेटे और बेटी राहुल और प्रियंका ने संभाली थी.

माना जा रहा है कि इस बार सोनिया का मुख्य मुक़ाबला भाजपा के विनय कटियार से है. कटियार पिछड़ी जाति से हैं और उन्होंने संघ परिवार के आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

वो सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर भी सवाल उठाते रहे हैं. ग़ौरतलब है कि भाजपा उम्मीदवार 1996 और 1998 में यहाँ से चुनाव जीत चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
कटियार सोनिया गांधी को चुनौती देंगे
18 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
रायबरेली में आठ मई को होंगे चुनाव
03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सोनिया गांधी का लोकसभा से इस्तीफ़ा
23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
लाभ के पद के मामले में विधेयक
27 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
आरएसएस नेता ने की सोनिया की तारीफ़
27 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>