BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 24 मार्च, 2006 को 03:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोनिया के इस्तीफ़े की ख़बर से भरे अख़बार

अख़बार
अचानक आए सोनिया के फ़ैसले ने सबको चौंका दिया
देश के सभी अख़बारों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लोकसभा और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद से इस्तीफ़े की ख़बर को प्रमुखता से छापा है. अख़बारों ने सोनिया गांधी के इस क़दम को विपक्ष के नहले पर दहला माना है.

दैनिक जागरण का शीर्षक है- विपक्ष की धार पर सोनिया का वार.

अख़बार लिखता है कि लाभ के पद के मसले पर मुहिम चला रहे विपक्ष से दो-दो हाथ करने के अंदाज़ में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को लोकसभा और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद से इस्तीफ़े की घोषणा की है.

नवभारत टाइम्स की सुर्खी है- विपक्ष के बाउंसर पर सोनिया का सिक्सर.

अख़बार लिखता है कि लोकसभा सदस्यता को लेकर कई दिन से बाउंसर फेंक रहे विपक्ष को सोनिया गांधी ने सिक्सर लगाकर मुहंतोड़ जवाब दिया है.

हिंदुस्तान का उपशीर्षक है- खूब लड़ी बहूरानी. अख़बार लिखता है कि उच्च राजनीतिक आदर्शों का हवाला देते हुए सोनिया गांधी ने इस्तीफ़ा दे दिया.

पंजाब केसरी का शीर्षक है- सोनिया गांधी का त्याग-लोकसभा से इस्तीफ़ा.

अख़बार के अनुसार, लाभ के पदों को लेकर पिछले कुछ दिनों से विपक्ष ने जो बवाल मचा रखा था, उसकी कांग्रेस अध्यक्ष ने हवा निकाल दी है.

अख़बार ने पहले पेज पर विशेष संपादकीय भी छापा है जिसका शीर्षक है- सोनिया की साहसिक पहल, ईंट का जवाब पत्थर.

अमर उजाला की सुर्खी है- शह और मात, सोनिया का विरोधियों को तगड़ा झटका.

अख़बार के अनुसार राजनीतिक बिसात में माहिर हो चुकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर विपक्ष की शह का जवाब मात से दिया है.

अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस की हेडिंग है- सोनिया ने देखा इस्तीफ़े में लाभ.

हिंदुस्तान टाइम्स की हेडिंग है- 'मैंने इस्तीफ़ा दिया क्योंकि यह सही क़दम है.'

अख़बार लिखता है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस्तीफ़े से विपक्ष के अभियान की हवा निकाल दी है.

अंग्रेज़ी दैनिक हिंदू की हेडिंग है- नाराज़ सोनिया ने हतप्रभ किया.

दैनिक भास्कर का शीर्षक है-त्याग का तुरुप. अख़बार लिखता है कि सोनिया के इस फ़ैसले से कांग्रेस में जहाँ दोगुना उत्साह देखा गया, वहीं विपक्षी दलों के पास कहने को कुछ ख़ास नहीं बचा.

भाजपा नेताओं की यात्राओं से जोड़ते हुए भास्कर ने लिखा है कि लो, सोनिया की यात्रा तो शुरू भी हो गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
सोनिया गांधी का लोकसभा से इस्तीफ़ा
23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
'देश मेरी इस भावना को समझेगा'
23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
'सोनिया ने पार्टी को संकट से उबारा'
23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
संसद का सत्र बीच में ही ख़त्म
23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
'लाभ के पद' को लेकर संसद में हंगामा
22 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
जया बच्चन राज्यसभा के अयोग्य क़रार
17 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>