|
लाभ के पद के मामले में विधेयक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संसदीय कार्य मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने कहा है कि लाभ के पद पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए संसद में एक विधेयक लाया जाएगा. माना जाता है कि इसके लिए मई में संसद की बैठक आयोजित की जाएगी. दासमुंशी ने इस मुद्दे पर आम सहमति बनाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की है. इस बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रिपोर्ट देने के बाद दासमुंशी ने कहा कि गुरूवार को संसदीय मामलों की केबिनेट समिति की बैठक में संसद के आगामी सत्र की तिथि तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि संसद के आगामी सत्र में लाभ के पद के मामले में या तो कोई नया क़ानून बनाया जाएगा या फिर मौजूदा क़ानूनों में संशोधन की व्यवस्था की जाएगी. लाभ के पद के बारे में स्थिति स्पष्ट करने के लिए एक विस्तृत विधेयक की बात करते हुए उन्होंने अध्यादेश लाए जाने की संभावना से पूरी तरह इनकार किया. राजनीतिक दलों से चर्चा प्रधानमंत्री को अपनी रिपोर्ट देने से पूर्व दासमुंशी ने शनिवार और रविवार को विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. चुनाव आयोग ने फ़िल्म अभिनेत्री और राज्य सभा सदस्य जया बच्चन की सदस्यता इसी आधार पर रद्द करने की सिफ़ारिश कर दी थी क्योंकि वह उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास निगम की अध्यक्ष थीं जिसे लाभ का पद माना गया. उसके बाद लोकसभा में हंगामा होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी संसद की सदस्यता और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें अनिल अंबानी का राज्यसभा से इस्तीफ़ा25 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 39 विधायकों की इस्तीफ़े की पेशकश25 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस लाभ के पद मामले में सलाह मांगी24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस सोनिया के इस्तीफ़े की ख़बर से भरे अख़बार24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस सोनिया गांधी का लोकसभा से इस्तीफ़ा 23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'देश मेरी इस भावना को समझेगा'23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस सीपीएम क़ानून बनाने के पक्ष में23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस एनडीए ने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप को कहा22 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||