|
गठबंधन बनाना होगा असम में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
असम विधानसभा के चुनाव परिणामों से साफ़ हो गया है कि इस बार कांग्रेस वहाँ अपने दम पर सरकार नहीं बना सकेगी और उसे गठबंधन करना होगा. मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि बोडो पार्टी का समर्थन कांग्रेस को मिल जाएगा. हालांकि प्रेक्षकों के अनुसार राज्य के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को अपनी ही पार्टी में विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है और उनके लिए मुख्यमंत्री पद हासिल कर पाना आसान नहीं होगा. इस बीच कांग्रेस आलाकमान ने राज्य में सरकार बनाने की संभावनाएं तलाशने के लिए मोहसिना किदवई और महासिचव दिग्विजय सिंह को गुरुवार को ही असम रवाना होने को कहा है. असम के पार्टी प्रभारी चंदन बागची भी दोनों नेताओं के साथ गुवाहाटी रवाना हो रहे हैं. बागची ने कहा कि 13 मई को पार्टी विधायकों की बैठक होगी जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा. बहुमत नहीं असम की 140 सीटों में कांग्रेस ने पिछली बार 71 सीटें जीती थीं. लेकिन इस बार ये आँकड़ा सिर्फ़ 55 तक ही पहुँच सका है. असम गण परिषद का उत्साह 26 सीटें मिलने के बाद ठंडा पड़ गया है. कांग्रेस को अब सरकार बनाने के लिए कुछ छोटे दलों की ओर रुख़ करना पड़ेगा. अन्य दलों को वहाँ 45 सीटों पर जीत मिली है. मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि कांग्रेस वहाँ आसानी से सरकार बना लेगी और उसे बोडो पार्टी का समर्थन मिल जाएगा क्योंकि कांग्रेस बोडो की समस्याओं के हल के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस एक स्थिर गठबंधन सरकार बनाएगी. हालांकि अभी ये तय नहीं है कि तरुण गोगोई ही दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे क्योंकि प्रेक्षकों का मानना है कि उनकी पार्टी में ही उनका विरोध बढ़ा है. सभी दलों ने इस चुनाव में अवैध आप्रवासियों के मुद्दे को ज़ोर-शोर से उठाया था. गोगोई ने गुवाहाटी में कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि सरकार कांग्रेस के नेतृत्व में बनेगी. कांग्रेस किन पार्टियों का समर्थन लेगी इसके बारे में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें केरल, बंगाल में वाममोर्चा जीत की ओर11 मई, 2006 | भारत और पड़ोस करुणानिधि की वापसी का रास्ता साफ़11 मई, 2006 | भारत और पड़ोस पाँच विधानसभा चुनावों के परिणाम11 मई, 2006 | भारत और पड़ोस पाँच राज्यों के चुनाव नतीजे11 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||