|
पाँच राज्यों के चुनाव नतीजे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाँच राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पांडिचेरी के विधानसभा चुनावों और रायबरेली लोकसभा उपचुनाव की मतगणना शुरु हो गई है. इन चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का प्रयोग किया गया था, जिससे मतों की गिनती का काम जल्दी ख़त्म हो जाएगा. तमिलनाडु में सबसे दिलचस्प चुनावी मुक़ाबला माना जा रहा है. वहाँ जयललिता के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक सरकार सत्ता में है और करुणानिधि के नेतृत्ववाले विपक्षी दल द्रमुक से उसे कड़ी चुनौती मिली है. यहाँ विधानसभा की 234 सीटें हैं. पश्चिम बंगाल की 294 सीटों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनावी इतिहास में पहली बार वहाँ चुनाव प्रक्रिया एक महीने से ज़्यादा समय तक चली और पाँच चरणों में मतदान हुआ. वहाँ चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. केरल में कांग्रेस गठबंधन (यूडीएफ़) की सरकार है और विकास के मुद्दे पर लड़े गए चुनावों में वामपंथी गठबंधन (यूडीएफ़) मज़बूत दिखाई दे रहा है. वहाँ विधानसभा की 140 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं. असम में 126 सीटों के लिए मतदान हुआ. यहाँ कांग्रेस की स्थिति बहुत मज़बूत दिखाई नहीं दे रही है. पांडिचेरी विधानसभा की 30 सीटों के लिए मतदान हुआ और यहाँ कांग्रेस का कब्ज़ा बरकरार रहने की उम्मीद की जा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें तमिलनाडु में 65 फीसदी मतदान08 मई, 2006 | भारत और पड़ोस तीन राज्यों में मतदान ख़त्म08 मई, 2006 | भारत और पड़ोस केरल में दूसरे चरण में 70 फ़ीसदी मतदान28 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस तीसरे चरण में 71 प्रतिशत मतदान26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस केरल में विकास है चुनावी मुद्दा21 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस पहले चरण का मतदान ख़त्म16 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस चुनाव आयोग ने आरक्षण पर जवाब माँगा08 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस असम में लगभग 68 प्रतिशत मतदान03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||