BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 08 अप्रैल, 2006 को 17:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चुनाव आयोग ने आरक्षण पर जवाब माँगा
चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने आरक्षण के मामले में सरकार से जवाब तलब किया है
चुनाव आयोग ने मानव संसाधन मंत्री अर्जुन सिंह से केंद्रीय शिक्षण संस्थानों में अन्य पिछड़ी जातियों के आरक्षण के प्रस्ताव पर जवाब तलब किया है.

चुनाव आयोग का कहना है कि अर्जुन सिंह की घोषणा पाँच राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र पहली नज़र में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन लगती है.

चुनाव आयोग ने कैबिनेट सचिव बीके चतुर्वेदी को पत्र लिखा है और उनसे कहा है कि वो मानव संसाधन मंत्रालय से इस बात का स्पष्टीकरण लेकर सोमवार तक आयोग को सौंपे.

मानव संसाधन मंत्रालय ने अन्य पिछड़ी जातियों के आरक्षण को बढाकर 27.5 फ़ीसदी करने का प्रस्ताव किया है. यह प्रस्ताव विधानसभा चुनावों के बाद प्रभावी होगा पर इस पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

लेकिन इस विरोध को ख़ारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह ने कहा है, "संविधान संशोधन को संसद में लगभग सर्वसम्मति से पारित किया गया था और सरकार संसद और संविधान से बंधी हुई है."

प्रावधान

केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों में इस समय अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए (22.5 प्रतिशत) आरक्षण का प्रावधान है.

अब सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए भी आरक्षण का प्रावधान करना चाहती है.

लेकिन इस प्रस्ताव की ख़बरें आते ही देश में विरोध शुरू हो गया है. छात्र संगठनों के अलावा कई बुद्धिजीवियों ने इसका विरोध किया है.

उनका कहना है कि इससे उच्च वर्ग के योग्य छात्रों के रास्ते बंद हो जाएँगे.

ग़ौरतलब है कि शिक्षा और नौकरियों में पिछड़े वर्ग के आवेदकों को आरक्षण देने की शुरुआत 15 साल पहले मंडल आयोग की सिफ़ारिशों को लागू करने के साथ हुई थी.

उस समय देश भर में इसका विरोध हुआ था और छात्रों के आक्रामक आंदोलन भी हुए थे.

विरोध प्रदर्शननुक़सान हुआ अधिक
देवदत्त का विश्लेषण है कि मंडल से नुक़सान फ़ायदों की तुलना में अधिक हुआ.
वीपी सिंहशक्ति संतुलन बदला
वीपी सिंह कहते हैं कि मंडल आयोग की रिपोर्ट से देश में शक्ति संतुलन बदला.
प्रदर्शनकब क्या हुआ
मंडल आयोग के गठन से इसके लागू होने तक का घटनाक्रम तारीख़वार.
इससे जुड़ी ख़बरें
मुस्लिम आरक्षण पर रोक लगी
07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
आँध्र में मुसलमानों को आरक्षण
06 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
निजी क्षेत्र में आरक्षण की माँग
01 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
पिछड़ों के लिए सत्ता का रास्ता खुला
08 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
देश कमज़ोर होता जा रहा है-साठे
08 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मंडल रिपोर्ट : कब क्या हुआ
08 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>