BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 सितंबर, 2005 को 14:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
देश कमज़ोर होता जा रहा है-साठे
प्रदर्शन
मंडल की घोषणा से देश में आंदोलनो का सिलसिला शुरु हो गया था
मंडल आयोग की सिफ़ारिशें लागू होने से देश का इतना बड़ा नुकसान हुआ है कि उससे हमारा देश संभलने के बजाए दिन व दिन और कमज़ोर होते जा रहा है.

इस देश की सबसे बड़ी कमज़ोरी है जन्म पर आधारित जातिवाद.

यह सबसे बड़ा कलंक है हमारे समाज का और दुर्भाग्य की बात यह है कि इसको मिटाने की बजाए इसे और ठोक-ठोक करके मज़बूत किया जा रहा है.

दुर्भाग्य यह है कि हमने या हमारे संविधान ने तो कहा कि हम अपने नागरिकों के बीच कोई भी भेदभाव जाति या धर्म के बीच नहीं करेंगे, लेकिन दुर्भाग्य की पहला ही संशोधन जो हमने किया उसमें हमने अनुसूचित जाति के आधार पर आरक्षण देकर जातिवाद को बढ़ावा दे दिया.

उसके बाद मंडल आयोग ने पिछड़ी जातियों के लोगों के लिए आरक्षण दे दिया. इस तरह से जन्म के आधार पर और जातियों के आधार पर समाज को बाँटने का काम एक बार फिर हुआ.

इससे कमज़ोर तबकों को कोई लाभ नहीं हुआ.

आर्थिक और शैक्षणिक आधार पर अगर हम कमज़ोर लोगों को सहुलियत देते तो मैं कहता हूँ कि सौ प्रतिशत आरक्षण इस आधार पर दे दें.

अब पार्टियाँ भी टिकट देते समय जातियों की खुलकर बात करते हैं और इसी के आधार पर टिकट देते हैं.

जब तक इस जातिवाद के कलंक से छुटकारा नहीं पाते हैं, जिसे गाँधी जी ने इसे कैंसर कहा था, तब तक भारतीय समाज मज़बूत नहीं बन सकता, एकता नहीं बन सकती.

राजनीति पर प्रभाव

इसके चलते राजनीतिक परिवर्तन बहुत हो गए. आज कोई भी चुनाव देख लीजिए. बिहार, उत्तर प्रदेश या कोई भी चुनाव, जातिवाद के बिना कोई बात ही नहीं होती.

राजीव गाँधी
वसंत साठे का कहना है कि राजीव गाँधी और उन्होंने इसका संसद में भी विरोध किया था

हम जब कहते है कि तमाम नागिरक बराबर हैं और एक नागरिक एक वोट की नीति है तब जाति की बात क्यों होती है.

लोकतंत्र को मज़बूत करने के बजाए इसे बहुत कमज़ोर खोखला बना कर रहे हैं, यह हुआ है मंडल का असर.

दलित हितों की बात करने वाली मायावती को कहना पड़ता है कि ब्राह्मणों का सम्मेलन करेंगे. केवल किसी एक जाति के आधार पर कोई लोकतंत्र में चुनकर नहीं आ सकता.

विश्वनाथ प्रताप सिंह सरकार को भी अपनी राजनीतिक मज़बूती के लिए ये कदम उठाना पड़ा था.

 आज सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बावजूद भी हम कहते हैं कि हम क़ानून बदलेंगे तो इसका मतलब क्या है? हम अपने आपको धोखा दे रहे हैं इससे कोई लाभ नहीं होने वाला

लोग आमतौर पर सार्वजनिक रुप से मंडल के ख़िलाफ़ कुछ नहीं कहते पर व्यवहार में बिलकुल उल्टा करते हैं.

तमाम राजकीय पक्ष आज जातिवाद के आधार पर उम्मीदवार तय करते हैं और यही सबसे बड़ा दुर्भाग्य है हमारे देश का.

बाबा साहेब आम्बेडकर ने पहले संशोधन 1951 में कहा था कि यह केवल 10 साल के लिए रहना चाहिए लेकिन क्या हुआ? आरक्षण आज तक जारी है.

आज सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बावजूद भी हम कहते हैं कि हम क़ानून बदलेंगे तो इसका मतलब क्या है? हम अपने आपको धोखा दे रहे हैं इससे कोई लाभ नहीं होने वाला.

(विनोद वर्मा से हुई बातचीत के आधार पर)

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>