|
पाँच विधानसभा चुनावों के परिणाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में पाँच विधानसभा चुनावों के लगभग सारे परिणाम आ चुके हैं. पश्चिम बंगाल और केरल में वाम दल को भारी जीत मिली है, जबकि तमिलनाडु में द्रमुक-कांग्रेस गठजोड़ ने बड़ी सफलता हासिल की है. पांडिचेरी और असम में भी कांग्रेस गठजोड़ आगे रहा है. कुल सीट: 824, उपलब्ध परिणाम: 823 असम कांग्रेस गठजोड़- जीते 53 केरल वामपंथी गठजोड़- जीते 98 तमिलनाडु द्रमुक गठजोड़- जीते 163 पश्चिम बंगाल वाम मोर्चा- जीते 233 पांडिचेरी द्रमुक-कांग्रेस गठजोड़- जीते 20 | इससे जुड़ी ख़बरें सोनिया के प्रतिद्वंद्वियों की ज़मानत ज़ब्त11 मई, 2006 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल, केरल में वाम मोर्चा11 मई, 2006 | भारत और पड़ोस तमिलनाडु में 65 फीसदी मतदान08 मई, 2006 | भारत और पड़ोस तीन राज्यों में मतदान ख़त्म08 मई, 2006 | भारत और पड़ोस केरल में दूसरे चरण में 70 फ़ीसदी मतदान28 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस तीसरे चरण में 71 प्रतिशत मतदान26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस केरल में विकास है चुनावी मुद्दा21 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस पहले चरण का मतदान ख़त्म16 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||