|
मुंडा चुनाव के लिए भी तैयार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा विधानसभा में बहुमत साबित करने का दावा करने के साथ साथ यह भी कह रहे हैं कि वो चुनाव के लिए तैयार हैं. बुधवार रात राँची स्थित मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए विधायकों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मुंडा ने बीबीसी को बताया, "बैठक में हमनें मौजूदा परिदृश्य पर चर्चा की. इस पर भी विचार विमर्श हुआ कि किस तरह एक राष्ट्रीय पार्टी झारखंड को डुबाने का षडयंत्र रच रही है." निर्दलीय विधायकों की बैसाखी पर चलने के बजाय नया जनादेश प्राप्त करने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "कोई जब चाहे चुनाव करा ले, भाजपा-जनता दल (यू) गठबंधन और पूरा एनडीए हमेशा इसके लिए तैयार है." उन्होंने कहा, "चुनाव की स्थिति लाने के पीछे जो ज़िम्मेदार हैं वो झारखंड राज्य को अस्थिर और यहाँ के विकास को बाधित करना चाहते हैं." ग़ौरतलब है कि चार मंत्रियों के इस्तीफ़े के बाद मुंडा सरकार को 82 सदस्यीय विधानसभा में सिर्फ़ 38 सदस्यों का समर्थन है और सरकार अल्पमत में आ गई है. आँकड़ों का खेल मुंडा ने कहा कि उनकी सरकार विधानसभा में बहुमत साबित कर देगी. यह पूछे जाने पर कि 82 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए ज़रुरी आँकड़े वे कहाँ से जुटाएँगे, मुंडा ने कहा कि यह विधानसभा में साबित हो जाएगा. विपक्षी यूपीए में वैकल्पिक सरकार बनाने की कवायद शुरू होने पर मुंडा ने कहा, "मैं इस पर कुछ नहीं कहूँगा. जैसे ही विधानसभा में सरकार बुहमत प्राप्त कर लेगी उन्हें जवाब मिल जाएगा." राज्यपाल से बहुमत साबित करने के लिए सात दिनों का समय मिलने पर उन्होंने कहा, "कई चीज़ें परिपाटी बन जाती है. सबको समान अवसर मिलना चाहिए लेकिन जो समय मिला है उसी में बहुमत साबित कर दूँगा." | इससे जुड़ी ख़बरें झारखंड में सरकार बनाने की कोशिशें तेज़06 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस झारखंड सरकार का संकट गहराया05 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस झारखंड की मुंडा सरकार अल्पमत में05 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस झारखंड के जल संसाधन मंत्री 'नज़रबंद'04 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुंडा सरकार पर संकट के बादल04 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||