BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 सितंबर, 2006 को 11:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
झारखंड की मुंडा सरकार अल्पमत में

मुंडा
मुख्यमंत्री का आरोप है कि कुछ लोग विधायकों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं
झारखंड में चारों बागी मंत्रियों के इस्तीफ़ा देने और सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद अर्जुन मुंडा सरकार अल्पमत में आ गई है.

राज्य में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने विधानसभा में बहुमत साबित करने का दावा किया है.

बतौर नर्दिलीय विधायक राज्य सरकार में मंत्री बने एनुस एक्का, हरिनारायण राय, मधु कोड़ा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कमलेश सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में अविश्वास जताते हुए सरकार से समर्थन वापस ले लिया.

 बोम्मई मामले में यह साफ हो चुका है कि बहुमत का फ़ैसला सदन में हो. इसलिए यहाँ भी यही होना चाहिए
विधानसभा अध्यक्ष

इस बीच विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने बीबीसी को बताया कि मौजूदा राजनीतिक संकट का एकमात्र समाधान विधानसभा के भीतर ही निकल सकता है.

उन्होंने कहा, "बोम्मई मामले में यह साफ हो चुका है कि बहुमत का फ़ैसला सदन में हो. इसलिए यहाँ भी यही होना चाहिए."

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, "मुझे राज्यपाल ने अभी तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का संदेश नहीं दिया है."

राजनीतिक घटनाचक्र

पिछले तीन दिनों से दिल्ली में रुके तीनों निर्दलीय विधायक मंगलवार दोपहर बाद राँच पहुँचे और सीधे राज्यपाल सैयत सिब्ते रज़ी को सरकार से समर्थन वापसी का पत्र सौंप दिया.

विधानसभा में दलगत स्थिति
विधानसभा सदस्य संख्या - 82
भाजपा- 30
जदयू - 06
एनसीपी- 01
निर्दलीय- 05
मनोनीत-01
झामुमो -17
कॉंग्रेस - 09
राजद - 07
फॉरवॉर्ड ब्लॉक -02
माकपा - 01
यूजीडीपी - 02
निर्दलीय- 01

तीनों के साथ राँची में ही रुके एनसीपी विधायक कमलेश सिंह और यूजीडीपी के विधायक बंधु तिर्की भी थे.

चारों मंत्रियों ने अपना इस्तीफ़ा फैक्स के ज़रिए पहले ही राज्यपाल को भेज दिया था.

राज्यपाल से मिलने के बाद चारों विधायक दिल्ली रवाना हो गए जहाँ वैकल्पिक सरकार बनाने की कवायद शुरु होने की संभावना है.

चारों मंत्रियों के इस्तीफ़े के बाद 82 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ एनडीए सरकार के समर्थक विधायकों की संख्या 43 से घट कर 39 रह गई है.

उधर विपक्षी यूपीए खेमे में पहले से ही 39 विधायक हैं. यूपीए के मुख्य घटक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का कहना है कि उनके नेता शिबू सोरेन खुद मुख्यमंत्री बनने की होड़ में शामिल नहीं है और वैकल्पिक सरकार के गठन में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

मुख्यमंत्री का आरोप

खुद मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बीबीसी के साथ बातचीत में आरोप लगाया कि कुछ लोग इन विधायकों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, "हमारी सरकार अभी बहुमत में है लेकिन कुछ लोग इसे अस्थिर करने का प्रयत्न कर रहे हैं. वे नाकाम होंगे. ऐसी कोशिश बार बार होती रही है. वो जो हथकंडा अपना रहे हैं उसे पूरे देश की जनता देखेगी."

हालाँकि विपक्षी यूपीए के किसी घटक दल को कोसने से परहेज करते हुए उन्होंने सिर्फ़ इतना कहा, "समय आने पर मैं सब चीजें बताउँगा. अभी मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता."

इससे जुड़ी ख़बरें
झारखंड सरकार का संकट गहराया
05 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
झारखंड के जल संसाधन मंत्री 'नज़रबंद'
04 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंडा सरकार पर संकट के बादल
04 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>