|
उपचुनावों में कांग्रेस को मिली सफ़लता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दो लोकसभा और11 विधानसभा क्षेत्रों के लिए देश भर में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है. आंध्रप्रदेश में एक लोकसभा सीट उसने तेलुगू देशम से छीन ली है. महाराष्ट्र में कांग्रेस ने चिमूर और दरियापुर विधानसभा सीट पक क़ब्ज़ा कर लिया है. ये दोनों सीटें पिछली बार शिवसेना के खाते में गई थीं. शिवसेना छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम कर महाराष्ट्र सरकार में राजस्व मंत्री बने नारायण राणे इस चुनावी सफलता को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी के लिए तोहफ़ा बताया है. कर्नाटक में चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के सिद्धारमैया विजयी हुए हैं. वो पहले जनता दल (सेक्युलर) में थे और पार्टी के नेता एचडी देवगौड़ा से अनबन होने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए. सफ़लता छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद अजीत जोगी की पत्नी और कांग्रेस प्रत्याशी रेणु जोगी चुनाव जीत गई हैं. राजस्थान में डुंगरपुर सीट पर भी कांग्रेस ने अपना क़ब्ज़ा बरकरार रखा है. आंध्रप्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशी बी झांसी रानी ने बोबिली लोकसभा सीट जीत कर तेलुगू देशम को झटका दिया. अलग तेलंगाना राज्य की माँग कर रहे तेलंगाना राष्ट्र समिति यानी टीआरएस के नेता के चंद्रशेखर राव ने करीमनगर लोकसभा सीट दो लाख से ज़्यादा मतों से जीत ली है. इन चुनाव परिणामों के बाद लोकसभा में कांग्रेस की सदस्य संख्या बढ़ कर 148 और टीआरएस की संख्या पाँच हो गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुखर्जी के विदेश मंत्री बनने का महत्व24 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस कुमारस्वामी सरकार ने विश्वास मत जीता08 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस राहुल का पार्टी पद लेने से इनकार23 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस देवेगौड़ा ने कांग्रेस की आलोचना की23 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस राहुल के समर्थन में लगे नारे22 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कांग्रेस ने दी वामपंथियों को चेतावनी22 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||