|
राहुल का पार्टी पद लेने से इनकार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेहरु-गांधी परिवार के उत्तराधिकारी और अमेठी के सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं के अनुरोध के बीच पार्टी में कोई पद लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया है कि वह अभी सीख रहे हैं. हैदराबाद में कांग्रेस के अधिवेशन में अपना पहला भाषण देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह अभी नेतृत्व के गुण सीख रहे हैं. उल्लेखनीय है कि हैदराबाद में हो रहे अधिवेशन में पिछले दो दिनों से मांग की जा रही थी कि राहुल गांधी को पार्टी कार्यसमिति में पद दिया जाए और ज़्यादा ज़िम्मेदारी सौंपी जाए. राजीव गांधी और सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी को मंच पर बोलने के लिए आमंत्रित करने की भी मांग की गई थी लेकिन रविवार को उन्होंने मंच पर आकर कहा था कि वे सोमवार को भाषण देंगे. पार्टी के राजनीतिक प्रस्ताव पर बोलते हुए उन्होंने इस मांग को अस्वीकार कर दिया कि वे पार्टी में कोई पद संभालें और कहा, "हमें पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ताओं का सम्मान करना होगा और उनके और नेताओं के बीच जो दूरी है उसे पाटना होगा. इसलिए मैं कार्यकर्ताओं के साथ बैठना पसंद करुंगा." उन्होंने उत्तरी भारत में पार्टी को मज़बूत बनाने की वकालत करते हुए कहा कि वे समझते हैं कि पार्टी वहाँ इसलिए कमज़ोर हो गई है क्योंकि वह आमआदमी से दूर हो गई है. अपनी माँ सोनिया गांधी के भाषण के कुछ देर बाद ही बोलते हुए राहुल गांधी को देखकर बहुत से लोगों ने राजीव गांधी को याद किया जिन्होंने 23 साल पहले इसी तरह कांग्रेस के अधिवेशन में अपनी माँ इंदिरा गांधी के सामने भाषण किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें राहुल के समर्थन में लगे नारे22 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कांग्रेस ने दी वामपंथियों को चेतावनी22 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस संकटों से जूझती काँग्रेस का अधिवेशन20 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन ज़रूरी: राहुल08 जून, 2004 | भारत और पड़ोस विदेशी मूल का जवाब जनता देगीः प्रियंका26 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस जनता करेगी योग्यता का फ़ैसला: राहुल12 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस 'दिल की राजनीति' करेंगे राहुल30 मार्च, 2004 | भारत और पड़ोस 'प्रियंका और राहुल कांग्रेस के सदस्य हैं'22 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||