BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 जनवरी, 2006 को 11:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राहुल का पार्टी पद लेने से इनकार
राहुल गांधी
राहुल गांधी के समर्थन में रविवार को हैदराबाद में सम्मेलन में नारे भी लगाए गए थे
नेहरु-गांधी परिवार के उत्तराधिकारी और अमेठी के सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं के अनुरोध के बीच पार्टी में कोई पद लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया है कि वह अभी सीख रहे हैं.

हैदराबाद में कांग्रेस के अधिवेशन में अपना पहला भाषण देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह अभी नेतृत्व के गुण सीख रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि हैदराबाद में हो रहे अधिवेशन में पिछले दो दिनों से मांग की जा रही थी कि राहुल गांधी को पार्टी कार्यसमिति में पद दिया जाए और ज़्यादा ज़िम्मेदारी सौंपी जाए.

राजीव गांधी और सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी को मंच पर बोलने के लिए आमंत्रित करने की भी मांग की गई थी लेकिन रविवार को उन्होंने मंच पर आकर कहा था कि वे सोमवार को भाषण देंगे.

पार्टी के राजनीतिक प्रस्ताव पर बोलते हुए उन्होंने इस मांग को अस्वीकार कर दिया कि वे पार्टी में कोई पद संभालें और कहा, "हमें पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ताओं का सम्मान करना होगा और उनके और नेताओं के बीच जो दूरी है उसे पाटना होगा. इसलिए मैं कार्यकर्ताओं के साथ बैठना पसंद करुंगा."

उन्होंने उत्तरी भारत में पार्टी को मज़बूत बनाने की वकालत करते हुए कहा कि वे समझते हैं कि पार्टी वहाँ इसलिए कमज़ोर हो गई है क्योंकि वह आमआदमी से दूर हो गई है.

अपनी माँ सोनिया गांधी के भाषण के कुछ देर बाद ही बोलते हुए राहुल गांधी को देखकर बहुत से लोगों ने राजीव गांधी को याद किया जिन्होंने 23 साल पहले इसी तरह कांग्रेस के अधिवेशन में अपनी माँ इंदिरा गांधी के सामने भाषण किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
राहुल के समर्थन में लगे नारे
22 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
जनता करेगी योग्यता का फ़ैसला: राहुल
12 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
'दिल की राजनीति' करेंगे राहुल
30 मार्च, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>