|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'प्रियंका और राहुल कांग्रेस के सदस्य हैं'
कांग्रेस ने प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी के सक्रिय राजनीति में प्रवेश की अटकलों को और हवा देते हुए कहा है कि दोनों ही पार्टी के प्राथमिक सदस्य हैं. पार्टी ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि की है. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि राहुल और प्रियंका गाँधी पहले ही पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं. शर्मा ने कहा, "राहुल और प्रियंका गाँधी कांग्रेस का अभिन्न हिस्सा हैं." उन्होंने इस बारे में कोई भी ब्यौरा नहीं दिया कि ये दोनों पार्टी के सदस्य कब और कहाँ बने. राहुल और प्रियंका दोनों ही माँ सोनिया गाँधी के चुनाव क्षेत्र अमेठी का पिछले दो-तीन दिनों से दौरा कर रहे हैं. वैसे दोनों ही इन अटकलों पर टिप्पणी करने से इनकार कर रहे हैं कि वे राजनीति में औपचारिक रूप से कब क़दम रखेंगे. हालाँकि चर्चा अकसर प्रियंका गाँधी के ही राजनीति में प्रवेश को लेकर होती रही है मगर इस बीच राहुल गाँधी ने भी कहा कि वह राजनीति में आने के विरुद्ध नहीं हैं. इससे पहले भी ये दोनों अपनी माँ के साथ चुनाव प्रचार कर चुके हैं और प्रियंका गाँधी तो अकसर ही अमेठी आती-जाती रही हैं. मगर अब जब पार्टी औपचारिक रूप से कह रही है कि दोनों ही पार्टी के प्राथमिक सदस्य हैं तो प्रेक्षक इसे गंभीर मान रहे हैं. पिछले माह चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को तीन में पराजय का सामना करना पड़ा था और तीनों ही जगह उसे केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से बड़ी हार मिली. इसके बाद से ही पार्टी में फिर से नई जान फूँकने की कोशिशों की माँग होने लगी है और पार्टी के कई लोगों का मानना है कि राहुल और प्रियंका ही ये काम कर सकते हैं. कांग्रेस के लोग मानते हैं कि इन दोनों से भी यह तभी संभव होगा जब वे सक्रिय राजनीति में क़दम रखते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||