|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सोनिया का केंद्र पर प्रहार
काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने अपनी चुनावी सभाओं में वाजपेयी सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं और वीडियो टेप काँड में उलझे पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव के विरूद्ध कार्रवाई की माँग की. उन्होंने गुरूवार को उत्तरी राजस्थान के सबसे बड़े शहर बीकानेर में अपनी सभाओं में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार में उलझे अपने नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई की बजाय उनके बचाव में उतर आई है. 18 नवंबर को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसी स्थान पर अपनी चुनावी सभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अजीत जोगी को लेकर सोनिया गाँधी और उनकी पार्टी कॉंग्रेस पर आरोपों के गोले दागे थे. सोनिया गाँधी ने बीकानेर की अपनी सभा में ना केवल वाजपेयी के आरोपों के जवाब दिए बल्कि पलट कर वार भी किए. आरोप सोनिया गाँधी ने जूदेव प्रकरण में बीजेपी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगया. उन्होंने कहा कि किसी ग़रीब के छोटे मामले में तो उसे गिरफ़्तारी और मुक़दमे का सामना करना पड़ता है मगर बड़े लोगों के लिए अलग पैमाना अपनाया जाता है. विपक्ष की नेता ने रक्षा सौदों में कथित भ्रष्टाचार का मामला भी उठाया और साथ ही आरोप लगाया कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान सुरंगों को बिछाने से किसानों को हुए नुक़सान की भरपाई नहीं की गई. साथ ही काँग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान में सूखा राहत की रकम में केंद्र के कथित भेदभाव का मुद्दा भी उठाया. सोनिया गाँधी की राजस्थान की चुनावी सभाओं से ये संकेत मिलता है कि काँग्रेस राज्य के विधानसभा चुनाव में हाल ही में उभरे जूदेव टेपकाँड को ठंडा नहीं पड़ने देगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||