BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 20 नवंबर, 2003 को 23:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोनिया का केंद्र पर प्रहार

सोनिया गाँधी
सोनिया गाँधी ने केंद्र पर निशाना साधा

काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने अपनी चुनावी सभाओं में वाजपेयी सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं और वीडियो टेप काँड में उलझे पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव के विरूद्ध कार्रवाई की माँग की.

उन्होंने गुरूवार को उत्तरी राजस्थान के सबसे बड़े शहर बीकानेर में अपनी सभाओं में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार में उलझे अपने नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई की बजाय उनके बचाव में उतर आई है.

18 नवंबर को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसी स्थान पर अपनी चुनावी सभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अजीत जोगी को लेकर सोनिया गाँधी और उनकी पार्टी कॉंग्रेस पर आरोपों के गोले दागे थे.

सोनिया गाँधी ने बीकानेर की अपनी सभा में ना केवल वाजपेयी के आरोपों के जवाब दिए बल्कि पलट कर वार भी किए.

आरोप

सोनिया गाँधी ने जूदेव प्रकरण में बीजेपी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगया.

उन्होंने कहा कि किसी ग़रीब के छोटे मामले में तो उसे गिरफ़्तारी और मुक़दमे का सामना करना पड़ता है मगर बड़े लोगों के लिए अलग पैमाना अपनाया जाता है.

विपक्ष की नेता ने रक्षा सौदों में कथित भ्रष्टाचार का मामला भी उठाया और साथ ही आरोप लगाया कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान सुरंगों को बिछाने से किसानों को हुए नुक़सान की भरपाई नहीं की गई.

साथ ही काँग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान में सूखा राहत की रकम में केंद्र के कथित भेदभाव का मुद्दा भी उठाया.

सोनिया गाँधी की राजस्थान की चुनावी सभाओं से ये संकेत मिलता है कि काँग्रेस राज्य के विधानसभा चुनाव में हाल ही में उभरे जूदेव टेपकाँड को ठंडा नहीं पड़ने देगी.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>