|
विदेशी मूल का जवाब जनता देगीः प्रियंका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सोनिया गाँधी की बेटी और इन दिनों कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गाँधी का कहना है कि विदेशी मूल के मुद्दे पर जवाब वे नहीं जनता देगी. रायबरेली में बीबीसी से हुई विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि पहले भी अमेठी और बेल्लारी की जनता विदेशी मूल के मुद्दे पर फ़ैसला दे चुकी है और इस बार रायबरेली की जनता फिर फ़ैसला देगी. प्रियंका गाँधी ने कहा कि जो लोग जनता के फ़ैसले को भी नहीं मानना चाहते उनके बारे में क्या बात की जाए. इस सवाल पर कि वे कब सक्रिय राजनीति में आएँगी उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले चुनाव में भी प्रचार किया था और अभी भी प्रचार कर रही हैं इस तरह वे पाँच सालों से सक्रिय तो हैं हीं. जब उनसे पूछा गया कि पहले अमेठी या रायबरेली में उनके चुनाव लड़ने की ख़बरें थीं, तो उन्होंने कहा, ''हम तीनों ने मिलकर चर्चा की और फ़ैसला किया कि राहुल चुनाव लड़ेगा.'' कांग्रेस गठबंधन के नेता चुने जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद इसका फ़ैसला हो जाएगा. उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि वे अमेठी और रायबरेली के चुनाव ख़त्म होने के बाद क्या देश के अन्य हिस्सों में चुनाव प्रचार के लिए जाएँगी. उन्होंने कहा, ''इसका फ़ैसला बाद में दिल्ली जाकर होगा.'' |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||