|
प्रियंका ने चुनाव आयोग से शिकायत की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रायबरेली संसदीय सीट पर आगामी 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनज़र प्रियंका गाँधी सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति और चुनाव आयुक्त एन गोपालास्वामी से मिलीं. प्रियंका ने रायबरेली में अपराधी तत्वों की मौजूदगी और इसके चलते चुनावी माहौल के भयपूर्ण और संवेदनशील होने पर चिंता जताते हुए चुनाव आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा. रायबरेली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस अध्यक्ष और प्रियंका की माँ, सोनिया गाँधी इस बार चुनाव लड़ रही हैं. बाद में प्रियंका ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग को क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों की एक सूची भी सौंपी है ताकि वहाँ आयोग विशेष सुरक्षा व्यवस्था कर सके. प्रियंका के ज्ञापन को ध्यान में रखते हुए आयोग ने रायबरेली में एक अतिरिक्त विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त करने का निर्णय लिया है. साथ ही यह तय किया गया है कि सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी. आयोग ने क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए यहाँ के चुनाव पर ख़ास नज़र रखने की बात कही है. सोनिया गाँधी के ख़िलाफ़ भाजपा ने रामविलास वेदांती को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि समाजवादी पार्टी ने अशोक सिंह को खड़ा किया है. सोनिया गाँधी रायबरेली से पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, इससे पहले वे अमेठी से चुनाव लड़ती रही हैं जहाँ से इस बार उनके बेटे राहुल गाँधी मैदान में हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||