|
उत्तर प्रदेश में आरक्षण संबंधी प्रस्ताव पेश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने नौकरियों में मुस्लिम और ईसाई समुदाय के कमज़ोर तबक़े के लोगों को आरक्षण देने के सिलसिले में एक प्रस्ताव पेश किया है. विधान सभा में पेश किए गए इस प्रस्ताव में केंद्र सरकार को मौजूदा क़ानून में बदलाव लाने के लिए कहा गया है. वर्तमान क़ानून के तहत हिंदू धर्म के कमज़ोर तबक़े लोगों को आरक्षण देने का प्रावधान है. उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री मोहम्मद आज़म खान ने नए प्रस्ताव को उचित ठहराते हुए कहा कि क़ानून में धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए. लेकिन विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है. विधान सभा में विपक्ष के नेता लालजी टंडन ने कहा कि आधिकारिक तौर पर मुस्लिम समुदाय में कमज़ोर वर्ग के लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत आरक्षण का फ़ायदा पहले से ही मिल रहा है. वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मुस्लिम और ईसाई समुदाय के कमज़ोर वर्ग के लोगों को आरक्षण देने की वकालत की. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह सरकार का प्रस्ताव राजनीति से प्रेरित है और अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए लाया गया है. आरक्षण पर बहस उत्तर प्रदेश में अगले साल के शुरु में विधान सभा चुनाव होने हैं और वहाँ वोटरों में करीब 17 फ़ीसदी लोग मुस्लिम समुदाय के हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कई मुस्लिम नेता आरक्षण के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस्लाम जाती के आधार पर भेदभाव को नहीं मानता. इस बात को लेकर पहले से ही बहस चल रही है कि नौकरी में मुसलमानों के लिए आरक्षण होना चाहिए या नहीं. मुसलमानों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को लेकर केंद्र सराकर ने एक समिति भी गठित की थी जिसने हाल ही में अपनी रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट में आरक्षण की बात तो नहीं है पर इसमें मुस्लिम समुदाय के समान प्रतिनिधित्व की बात ज़रूर की गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुसलमानों के लिए आधुनिक शिक्षा योजना30 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सच्चर रिपोर्ट संसद में पेश की गई30 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सरकारी नौकरियों में 'पिछड़े' मुसलमान10 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुस्लिम आरक्षण पर रोक लगी07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस आँध्र में मुसलमानों को आरक्षण 06 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||