BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 06 जनवरी, 2007 को 13:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोनिया का निठारी दौरा, मुलायम को कोसा
निठारी गाँव के लोग
निठारी गाँव के लोग भारी सदमे में हैं.
भारत में कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश को नोएडा में निठारी गाँव में सिलसिलेवार अपहरण और हत्याकांड के प्रभावित परिवारों से शनिवार को मुलाक़ात की और राज्य की मुलायम सिंह यादव सरकार पर राजनीतिक हमले किए.

सोनिया गाँधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में क़ानून और व्यवस्था नहीं बची है.

ऐसे आरोप हैं कि नोएडा में एक व्यवसायी और उनके एक घरेलू नौकर ने हाल के समय में कई बच्चों और महिलाओं का अपहरण करके उनकी हत्या की है. इन दोनों लोगों को गिरफ़्तार भी किया जा चुका है.

निठारी गाँव में इस हत्याकांड के बारे में जानकारी सामने आने के बाद सोनिया गाँधी पहली ऐसी बड़ी राजनीतिक हस्ती हैं जिन्होंने वहाँ का दौरा किया है.

सोनिया गाँधी ने मुलायम सिंह यादव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ख़ासतौर से कांग्रेस के दबाव के बाद ही उत्तर प्रदेश सरकार ने निठारी गाँव हत्याकाँड की जाँच सीबीआई से कराने का अदेश दिया नहीं तो मुलायम सिंह यादव ऐसा करने के लिए तैयार नहीं थे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सोनिया गाँधी ने कहा, "क़ानून और व्यवस्था का तो नाम ही नहीं बचा है. यहाँ पर आप ज़रा आकर देखिए, क्या हालत है. रोज़ कुछ ना कुछ हो रहा है."

सोनिया गाँधी ने पत्रकारों से कहा, "हमने शुरू में ही इस मामले की जाँच सीबीआई से कराने की माँग की थी लेकिन मुख्यमंत्री ने ऐसा करने से इनकार कर दिया... अब कांग्रेस के दबाव के बाद ऐसा किया गया है."

लेकिन उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की संभावना संबंध सवालों के जवाब में सोनिया गाँधी ने कुछ नहीं कहा.

ग़ौरतलब है कि सोनिया गाँधी केंद्र में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीएक की भी अध्यक्षा हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुलायम सीबीआई जाँच पर राज़ी
05 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सीबीआई जाँच की अपील ठुकराई
03 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट माँगी
02 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
नोएडा में नाराज़ लोग सड़कों पर उतरे
31 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नोएडा में बच्चों के कंकाल बरामद
29 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>