|
सोनिया का निठारी दौरा, मुलायम को कोसा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश को नोएडा में निठारी गाँव में सिलसिलेवार अपहरण और हत्याकांड के प्रभावित परिवारों से शनिवार को मुलाक़ात की और राज्य की मुलायम सिंह यादव सरकार पर राजनीतिक हमले किए. सोनिया गाँधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में क़ानून और व्यवस्था नहीं बची है. ऐसे आरोप हैं कि नोएडा में एक व्यवसायी और उनके एक घरेलू नौकर ने हाल के समय में कई बच्चों और महिलाओं का अपहरण करके उनकी हत्या की है. इन दोनों लोगों को गिरफ़्तार भी किया जा चुका है. निठारी गाँव में इस हत्याकांड के बारे में जानकारी सामने आने के बाद सोनिया गाँधी पहली ऐसी बड़ी राजनीतिक हस्ती हैं जिन्होंने वहाँ का दौरा किया है. सोनिया गाँधी ने मुलायम सिंह यादव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ख़ासतौर से कांग्रेस के दबाव के बाद ही उत्तर प्रदेश सरकार ने निठारी गाँव हत्याकाँड की जाँच सीबीआई से कराने का अदेश दिया नहीं तो मुलायम सिंह यादव ऐसा करने के लिए तैयार नहीं थे. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सोनिया गाँधी ने कहा, "क़ानून और व्यवस्था का तो नाम ही नहीं बचा है. यहाँ पर आप ज़रा आकर देखिए, क्या हालत है. रोज़ कुछ ना कुछ हो रहा है." सोनिया गाँधी ने पत्रकारों से कहा, "हमने शुरू में ही इस मामले की जाँच सीबीआई से कराने की माँग की थी लेकिन मुख्यमंत्री ने ऐसा करने से इनकार कर दिया... अब कांग्रेस के दबाव के बाद ऐसा किया गया है." लेकिन उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की संभावना संबंध सवालों के जवाब में सोनिया गाँधी ने कुछ नहीं कहा. ग़ौरतलब है कि सोनिया गाँधी केंद्र में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीएक की भी अध्यक्षा हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मुलायम सीबीआई जाँच पर राज़ी 05 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी मामले में छह पुलिसकर्मी बर्ख़ास्त04 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस हाईकोर्ट ने लापता बच्चों पर रिपोर्ट माँगी03 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सीबीआई जाँच की अपील ठुकराई03 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट माँगी02 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस लोगों का ग़ुस्सा फूटा, पुलिस पर पथराव01 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस नोएडा में नाराज़ लोग सड़कों पर उतरे31 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नोएडा में बच्चों के कंकाल बरामद29 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||