BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 जनवरी, 2007 को 18:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट माँगी
बच्चों के अवशेष
निठारी गाँव में उस मकान के आसपास अभी भी शवों के अवशेष तलाशे जा रहे हैं
नोएडा के निठारी गाँव में बच्चों के साथ यौन दुराचार और हत्या के मामले में मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार से दो हफ़्ते के भीतर विस्तृत रिपोर्ट माँगी है.

उधर सर्वोच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन ने कहा है कि इस मामले की विस्तृत जाँच होनी चाहिए.

पुलिस का कहना है कि बच्चों के साथ यौन दुराचार के बाद उनकी हत्या के इस मामले में वह यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसका संबंध मानव अंगों के व्यापार से तो नहीं है.

उस बीच नोएडा के पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि 17 कंकालों में से पाँच की पहचान की जा चुकी है.

पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले के दोनों अभियुक्तों को पाँच जनवरी को नार्को टेस्ट के लिए ले जाएगी.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में पिछले शुक्रवार को एक घर के पिछवाड़े से कम से कम 17 बच्चों के कंकाल बरामद हुए थे. आरंभिक जाँच के बाद पुलिस ने कहा है कि एक व्यवसायी मोहिंदर सिंह और उसके नौकर सुरेंद्र कोली ने मिलकर इन बच्चों की हत्या की थी.

नोटिस

निठारी में कंकाल बरामद होने के बाद लोगों ने नाराज़गी जताई और शिकायत की है कि कई महीनों से उनके बच्चे ग़ायब हो रहे थे और पुलिस उनकी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कर रही थी.

मुख्य आरोपी मोहिंदर सिंह
मोहिंदर सिंह मूल रुप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं

मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस मामले का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तरप्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है.

आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से दो हफ़्तों के भीतर निठारी मामले की पूरी रिपोर्ट देने को कहा है.

आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि निठारी में पिछले 30 महीनों में 38 बच्चे लापता हो गए और पुलिस ने सिर्फ़ 10 बच्चों की रिपोर्ट दर्ज की.

आयोग ने कहा है, "जो नरकंकाल बरामद हुए हैं उससे ज़ाहिर है कि पुलिस ने जितनी रिपोर्ट दर्ज की उससे ज़्यादा लापता बच्चों की हत्या कर दी गई."

आयोग ने इस पूरे मामले को प्रशासन की लापरवाही के रुप में देखा है.

मानव अंग व्यापार

मामले की जाँच कर रही नोएडा पुलिस ने कहा है कि वह जाँच कर रही है कि कहीं इस हत्याकांड का संबंध मानव अंगों के व्यापार से तो नहीं है.

सुरेंद्र कोली
सुरेंद्र को मोहिंदर ने खाना बनाने के लिए रखा था

निठारी के जिस घर के पिछवाड़े से कंकाल बरामद हुए हैं उसमें से कई के धड़ नहीं मिले हैं.

जो सत्रह कंकाल पुलिस ने बरामद किए थे, उसके साथ मिले कपड़ों और अन्य सामग्री के आधार पर निठारी के लोगों ने पाँच लोगों की पहचान कर ली है.

पुलिस का कहना है कि सभी सत्रह कंकालों की डीएनए जाँच कर ली गई है ताकि उनकी पहचान की जा सके.

नोएडा के पुलिस प्रमुख आरकेएस राठौर का कहना है कि मुख्य अभियुक्त मोहिंदर अय्याशी के लिए अपने घर पर कॉलगर्ल्स बुलवाता था और जब वे उपलब्ध नहीं होती थीं तो अपने नौकर से बच्चो को बहला फुसलाकर घर बुलाकर उनसे यौन दुराचार किया करता था.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे और जानकारी हासिल करने के लिए अभियुक्तों का नार्को टेस्ट करने जा रहे हैं और इसके लिए पाँच जनवरी को दोनों को अहमदाबाद ले जाया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
नोएडा में नाराज़ लोग सड़कों पर उतरे
31 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नोएडा में बच्चों के कंकाल बरामद
29 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नोएडा से बच्चे का अपहरण
13 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>