|
लोगों का ग़ुस्सा फूटा, पुलिस पर पथराव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नोएडा के पास निठारी गाँव के लापता हुए बच्चों के कंकाल मिलने के बाद से इलाक़े के लोगों ग़ुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को जनता सड़कों पर उतर आई. लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की और पथराव भी किया. इलाक़े के लोग उस घर में घुस गए जहाँ से ये कंकाल बरामद हुए थे. ग़ुस्साई भीड़ ने घर में तोड़फोड़ की. उत्तेजित होकर पुलिसवालों ने भी लोगों पर कार्रवाई की और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियाँ चलाई. पिछले कुछ दिनों में नोएडा के पास निठारी गाँव में 17 लोगों के कंकाल मिले हैं. ये कंकाल उन लोगों के हैं जो पिछले दो वर्षों के दौरान लापता हुए थे. शुक्रवार को बच्चों के यौन शोषण और क़त्ल की ये घटना तब प्रकाश में आई जब स्थानीय पुलिस ने एक आदमी की जानकारी के आधार पर नोएडा के सेक्टर 31 के एक घर से एक बैग बरामद किया जिसमें उसे कुछ कपड़े और मानव अस्थियाँ मिलीं. इन लोगों को अगवा करने, बलात्कार करने और क़त्ल करने के ज़ुर्म में एक स्थानीय व्यापारी और उसके घरेलू नौकर को ग़िरफ़्तार किया गया है. जाँच नोएडा के एसएसपी आरकेएस राठौर ने बताया कि कुछ 'असमाजिक तत्वों' ने पहले पत्थर फेंकना शुरू किया.
इलाक़े का दौरा करने के बाद उन्होंने बताया कि जाँच के सिलसिले में पुलिस स्थानीय निवासियों के लगातार संपर्क में है. लेकिन जाँच के बारे में उन्होंने अधिक न बताते हुए सिर्फ़ इतना कहा कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. बच्चों की ग़ुमशुदगी की रिपोर्ट न दर्ज़ करने वाले पाँच पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. पिछलों दो सालों में नोएडा के निठारी गाँव से क़रीब 38 लोग गायब हो चुके हैं. अब उनमें से कुछ के कंकाल मिलने के बाद से इलाक़े में भारी असंतोष है. अभी भी मानव अवशेषों की ख़ोज ज़ारी है. ग़ुमशुदा लोगों के नाराज़ परिवार वालों का कहना है कि पुलिस ने उनकी शिकायतों को नज़रअंदाज़ किया जिससे पिछले दो सालों में इस तरह के अपराधों को बढ़ावा मिला. | इससे जुड़ी ख़बरें भूकंप पीड़ितों की पुलिस से भिड़ंत11 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस पुलिस भर्ती में युवकों ने उत्पात मचाया06 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस असम में झड़प: सात लोगों की मौत18 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में प्रदर्शनकारियों पर फ़ायरिंग24 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस हिंसा के बाद असम के शहर में कर्फ़्यू19 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नोएडा में नाराज़ लोग सड़कों पर उतरे31 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||