|
हिंसा के बाद असम के शहर में कर्फ़्यू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम के मोइराबारी शहर में शनिवार को हुई हिंसा के बाद अनिश्चिकालीन कर्फ़्यू लगा दिया गया है. शनिवार को मोरेगाँव ज़िले के इस शहर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में सात लोग मारे गए थे जिनमें तीन पुलिसवाले थे. हिंसा उस समय शुरू हुई जब एक सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ़्तार किया. शहर के एक कॉलेज में छात्रसंघ के चुनाव हो रहे थे और इस कारण बड़ी संख्या में छात्र पुलिस थाने पहुँच गए. ग़ुस्साए छात्रों से दोनों युवकों की रिहाई की मांग की. अफ़वाह ये उड़ी कि इन दोनों युवकों को कॉलेज चुनाव में हुई हिंसा के बाद गिरफ़्तार किए गए हैं. हिंसा पुलिस थाने के बाहर जुटी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर डंडे बरसाए लेकिन हालात बेक़ाबू हो गए और भीड़ हिंसा पर उतारू हो गई. क़रीब एक हज़ार की संख्या में जुटे लोगों ने पुलिस थाने में आग लगा दी. कुछ लोगों ने तीन पुलिसवालों को पीट-पीट कर मार डाला. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियाँ चलाईं, जिसमें चार लोग मारे गए. हिंसा में कुछ पुलिसकर्मियों समेत 20 लोग घायल भी हुए. घायलों में सात की हालत गंभीर है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने शहर में बेमियादी कर्फ़्यू लगा दिया है. शहर में अतिरिक्त पुलिसबलों को तैनात किया गया है और अर्धसैनिक बल भी गश्त लगा रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें असम में झड़प: सात लोगों की मौत18 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान बंद27 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस असम में संघर्षविराम ख़त्म, कार्रवाई शुरु24 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस असम में पूजा पंडाल पर ग्रेनेड से हमला02 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस गुवाहाटी में तीन बम धमाके, 15 की मौत05 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस असम शांति वार्ता शुरु करने की कोशिश13 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस असम में 'स्वतंत्रता' पर जनमत-संग्रह07 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||