|
असम में पूजा पंडाल पर ग्रेनेड से हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम के धेमाजी में सोमवार को अलगाववादियों ने दुर्गा पूजा पंडाल में ग्रेनेड फेंका जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 17 अन्य लोग घायल हो गए. डॉक्टरों का कहना है कि मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में चार की हालत चिंताजनक है. पुलिस का कहना है कि इसमें यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ असम (उल्फ़ा) का हाथ हो सकता है. लेकिन उल्फ़ा ने इस बारे में अभी तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है. केंद्र सरकार और उल्फ़ा के बीच पिछले महीने बातचीत टूट गई थी और इसके बाद अलगाववादी हिंसा में बढोत्तरी की उम्मीद की जा रही थी. सेना का कहना है कि उसने लगभग एक साल के बाद उल्फ़ा विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान की शुरूआत कर दी है. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना था कि कार्रवाई इसलिए शुरु की गई है क्योंकि उल्फ़ा निर्दोष लोगों को निशाना बना रही है. दरअसल केंद्र सरकार चाहती थी कि उल्फ़ा सीधी बातचीत के प्रति लिखित में प्रतिबद्धता जताए. दूसरी ओर उल्फ़ा की माँग थी कि केंद्र सरकार पहले उसके पाँच शीर्ष नेताओं को रिहा करे. | इससे जुड़ी ख़बरें असम शांति प्रक्रिया को झटका23 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस उल्फ़ा के ख़िलाफ़ संघर्षविराम समाप्त23 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस असम में संघर्षविराम ख़त्म, कार्रवाई शुरु24 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'उल्फ़ा की प्रतिक्रिया सकारात्मक होगी'18 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस दस दिनों के लिए सैनिक कार्रवाई रुकी13 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस असम में ग्रेनेड हमला, तीन मारे गए26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||