|
दस दिनों के लिए सैनिक कार्रवाई रुकी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत सरकार ने घोषणा की है कि पूर्वोत्तर राज्य असम में अलगाववादी विद्रोहियों के ख़िलाफ़ सैनिक कार्रवाई 10 दिनों के लिए रोकी जा रही है. असम के मुख्य सचिव एसके कबीलान ने बीबीसी को बताया कि यह क़दम अलगाववादी विद्रोहियों और सरकार के बीच शांति वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए उठाया गया है. यूनाइटेड लिबरेशन फ़्रंट ऑफ़ असम यानी उल्फ़ा ने माँग की थी कि केंद्र सरकार सीधी बातचीत से पहले भारतीय सेना की कार्रवाई पर रोक लगाए. केंद्र सरकार और उल्फ़ा के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत पिछले साल अक्तूबर में शुरू हुई थी. लेकिन अभी तक बातचीत से कोई ख़ास नतीजा नहीं निकल पाया है. बातचीत इस साल जून में भी उल्फ़ा के प्रतिनिधियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और वकीलों ने गृह मंत्री शिवराज पाटिल से मुलाक़ात की थी. लेकिन अभी तक उल्फ़ा विद्रोहियों और केंद्र सरकार के बीच सीधी बातचीत नहीं हुई है. केंद्र सरकार की इस पहल पर अभी उल्फ़ा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन राज्य के मुख्य सचिव कबीलान ने बताया कि उल्फ़ा के प्रतिनिधि केंद्र सरकार से संपर्क में हैं. पिछले एक सप्ताह के दौरान असम में कई बम धमाके हुए जिनमें 10 लोग मारे गए और 50 लोग घायल हुए. संवाददाताओं का कहना है कि अलगाववादियों के ख़िलाफ़ सैनिक कार्रवाई रोकने का भारत सरकार का फ़ैसला सामान्य नहीं है क्योंकि आम तौर पर स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाती थी. | इससे जुड़ी ख़बरें बांग्लादेश सीमा पर गोलीबारी10 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अल्फ़ा चरमपंथियों की रिहाई की सिफ़ारिश20 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस जंगल के बच्चों का अनोखा आशियाना14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस केंद्र और अल्फ़ा सीधे बातचीत करेंगे22 जून, 2006 | भारत और पड़ोस अब नेत्रहीन भी कर सकेंगे चेक का प्रयोग08 जून, 2006 | भारत और पड़ोस बीपीपीएफ़ ने समर्थन की पेशकश की12 मई, 2006 | भारत और पड़ोस गठबंधन बनाना होगा असम में11 मई, 2006 | भारत और पड़ोस दो बस दुर्घटनाओँ में 62 की मौत20 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||